डीएनए हिन्दी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना लखनऊ के छावनी क्षेत्र के दिलकुशा इलाके की है. बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार तड़के 3 बजे की है.
लखनऊ में भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से दिलकुशा इलाके में एक ‘आर्मी एन्क्लेव’ की चारदीवारी गिरने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई.
UP | Nine people dead and 2 injured after a wall collapsed due to heavy rain in Lucknow. The incident took place in Dilkusha under Cantt: Home Department pic.twitter.com/Kxmml42KBe
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 16, 2022
जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष मोर्डिया ने बताया कि कुछ मजदूर दिलकुशा इलाके में आर्मी एन्क्लेव के पास झोपड़ियों में रह रहे थे. उन्होंने बताया कि रात भर भारी बारिश के कारण आर्मी एन्क्लेव की चारदीवारी ढह गई. मोर्डिया ने कहा कि हम घटनास्थल पर देर रात 3 बजे पहुंचे. 9 शव मलबे से निकाल लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मलबे से जीवित निकाल गए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें, लखनऊ के होटल में लगी आग, 10 अस्पताल में भर्ती, 2 की मौत
Uttar Pradesh | Water logging in Lucknow after heavy rain lashes city pic.twitter.com/YOOFQGHBvJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 16, 2022
बतयाा जा रहा है कि मरने वालों में 3 पुरुष, 3 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें, आया था शादी करने, सच्चाई मालूम चलने पर गांव वालों ने दूल्हे को बनाया 'मुर्गा'!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लखनऊ में भीषण हादसा, दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत, 2 घायल