डीएनए हिंदी: तेलंगाना के वारंगल में चॉकलेट खाने की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चॉकलेट का एक टुकड़ा उसके गले में फंस गया. इस वजह से उसका दम घुटने लगा और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाने की कोई कोशिश काम नहीं आई. उसकी हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि वह ज्यादा देर तक संघर्ष नहीं कर पाया और अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.
बच्चे की उम्र 8 साल बताई जा रही है. शायद इस वजह से भी वह ज्यादा देर तक जिंदगी और मौत की यह जंग नहीं झेल पाया. जिस चॉकलेट को खाकर उसने अपनी जान गंवाई वह उसके पिता कंघन सिंह ऑस्ट्रेलिया से लाए थे. कंघन के साथ यह पहला हादसा नहीं है. इससे पहले उन्होंने एक दर्दनाक हादसे में अपनी पत्नी और दो बच्चों को खोया था.
यह भी पढ़ें: पुलिसवाले ने बेरहमी से दिया धक्का, जमीन पर पड़ी चीखती-बिलखती महिला का वीडियो वायरल
मासूम बच्चे ने यह चॉकलेट स्कूल में खाई थी. थोड़ी ही देर में एक टुकड़ा उसके गले में फंस गया. उसकी हालत देख उसके टीचर भी घबरा गए और तुंरत नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टर्स ने उसे संभालने की कई कोशिशें कीं लेकिन बच्चे की हालत काबू में नहीं आ रही थी और थोड़ी ही देर में उसने दम तोड़ दिया. करीब बीस साल पहले कंघन सिंह और उनकी पत्नी अपने चार बच्चों के साथ राजस्थान से वारंगल आ गए थे. तब से इनका परिवार यहीं बस गया था.
यह भी पढ़ें: OMG! मच्छर काटने की वजह से 4 महीने ICU में रहा शख्स, करवाने पड़े 30 ऑपरेशन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चॉकलेट ने ली 8 साल के मासूम की जान, दम घुटने से हुई मौत