डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के हरदोई में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित मेडिकल कैंप का खाना खाने से 38 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई जिससे हड़कंप मच गया. इसके बाद तुरंत ही सभी छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जा सकता है. वहीं 8 छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. इस दौरान जिला अस्पताल में एसडीएम सदर व सीएमओ समेत अन्य अधिकारी पीड़ित छात्राओं से भी मिले और इलाज का भरोसा दिया. 

दरअसल, हरदोई के पिहानी कोतवाली इलाके के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब खाना खाने के बाद अचानक ही एक-एक करके छात्राओं की हालत बिगड़ने लगी. 38 छात्राओं की हालत बिगड़ गई और छात्राओं की बड़ी संख्या में हालत बिगड़ते देख वार्डन के हाथ पांव फूल गए. 

यूपी के 15 जिलों में भारी बारिश का अनुमान, योगी सरकार ने प्रशासन को किया अलर्ट 

किया गया आपातकालीन इलाज

इस मामले में आनन-फानन में सभी छात्राओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और भर्ती कराया गया. डॉक्टर के मुताबिक 8 छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सूचना पाकर डीसी बालिका शिक्षा डॉक्टर अविनाश पांडे भी मौके पर पहुंचे और छात्राओं का हाल-चाल जाना.

जांच के दिए आदेश

इस घटना पर प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए एसडीएम स्वाति शुक्ला ने जांच के दे दिए हैं. वहीं कस्तूरबा विद्यालय के डीसी अविनाश पांडे का कहना है कि पिहानी में स्वास्थ्य मेला लगा था जिसमें छात्राओं को कैल्शियम व एल्बेंडाजोल की दवाएं दी गई. शायद उसी के प्रभाव से बालिकाओं को यह परेशानी हुई है.

दारूल उलूम ने किया Yogi Government का समर्थन, मदनी बोले- सरकारी जमीन से हटाओ मदरसे

इस दौरान जिला अस्पताल में एसडीएम सदर व सीएमओ भी पहुंचे लेकिन हरदोई बीएसए न तो कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे और न ही जिला अस्पताल. इस रवैए को अधिकारियों का लापरवाही माना जा रहा है. वहीं एसडीएम स्वाति शु्क्ला का कहना है कि इलाज के बाद 32 छात्राएं ठीक महसूस कर रही हैं शेष 6 का इलाज जिला अस्पताल किया जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
UP 38 girl students deteriorated food government SDM set investigation
Short Title
UP: सरकारी स्कूल के खाने से बिगड़ी 38 छात्राओं की तबीयत, 6 की हालत गंभीर
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP 38 girl students deteriorated food government SDM set investigation
Date updated
Date published
Home Title

सरकारी स्कूल के खाने से बिगड़ी 38 छात्राओं की तबीयत, 6 की हालत गंभीर