डीएनए हिन्दी: बिहार में भारी बारिश और वज्रपात (Bihar Thunderstorm) से 17 लोगों की मौत हो गई है. भागलपुर में 6, बांका में 2, वैशाली में 3, खगड़िया में 2, कटिहार, , मधेपुरा, मुंगेर में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम में लोग घरों में रहें, बाहर निकलने से बचें.
मौसम विभाग ने भी बिहार और झारखंड में सोमवार को भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है.
झारखंड में ही अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है. रविवार को रांची में वज्रपात से 2 लोगों की मौत हो गई. झारखंड में धनबाद और गिरिडीह से होकर मानसून आगे बढ़ रहा है. सोमवार को इसके रांची पहुंचने की संभावना है.
वहीं, दक्षिण-पश्चिम मानसून के उत्तर बिहार में सक्रिय होने के साथ पटना, गया, अरवल, नालंदा, नवादा समेत राज्य के अन्य जिलों में अपना प्रभाव दिखा रहा है.मौसम केंद्र के अनुसार अगले दो दिनों में पूरे प्रदेश में इसका प्रभाव दिखेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bihar Thunderstorm: बिहार में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से 17 की मौत