डीएनए हिन्दी: देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. पूरा देश खुशियों में डूबा हुआ है. जश्न मना रहा है. लेकिन, 1947 में आजादी के दिन दिल्ली का माहौल कैसा था, आइए इसको विस्तार से समझते हैं.

सदियों की गुलामी के बाद देश आजाद हुआ था. पूरे देश के साथ-साथ दिल्ली में भी जश्न का माहौल था. सुबह-सुबह हर कोई अपने घरों से बाहर जश्न मनाने निकल पड़ा था. उस वक्त देश में गरीबी थी. उस वक्त मध्यम वर्ग भी आमतौर पर मिठाई नहीं खाता था, लेकिन वह भी उस दिन मिठाई खरीद रहा था. न सिर्फ खा रहा था बल्कि उसको गरीब लोगों के बीच बांट भी रहा था. जगह-जगह हवन-पूजन का आयोजन देखने को मिल रहा था.

पुरानी दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले कई शख्स का कहना है कि 15 अगस्त 1947 को दिल्ली की रौनक कुछ अलग ही थी. पुरानी दिल्ली के हिन्दू-मुसलमान दोनों मिलकर जश्न मना रहे थे. उस समय 14 से 16 अगस्त के बीच खूब पतंजबाजी हुई. उसके पहले ऐसा देखने को नहीं मिलता था. स्वतंत्रता दिवस के दिन पतंजबाजी देश के लिए परंपरा बन गई. उसके बाद हर साल 15 अगस्त को लोग पतंग उड़ाने लगे. न सिर्फ दिल्ली में बल्कि पूरे देश में हर साल 15 अगस्त को लोग पतंग उड़ाने लगे हैं.

यह भी पढ़ें, मोदी नगर के इसी बरगद के पेड़ पर 100 क्रांतिकारियों को अंग्रेजों ने दी थी फांसी

biscope

कुछ लोगों का कहना है कि उस पुरानी दिल्ली, खासकर लालकिले के आसपास का माहौल ही अलग था. ऐसा लग रहा था कि कोई मेला लगा हो. सपेरे, भालू का नाच दिखाने वाले, जादूगर, ज्योतिषि, जगह-जगह दंगल, बांसुरी बजाने वाले, तरह-तरह के करतब दिखाने वाले बाजीगर, सब अपने-अपने कला का प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन कर रहे थे.

पुरानी दिल्ली के कुछ बाशिंदों ने अलग ही दावा किया. उन्होंने कहा कि कटरा नील में कई हिन्दुओं का परिवार रहता था. उन्होंने उस दिन एक बड़ा हवन का आयोजन किया था. उस हवन में न सिर्फ हिन्दू बल्कि मुसलमानों ने भी आहुतियां डालीं. उन लोगों ने हवन  बाद चाय और नाश्ते का भी प्रबंध कर रखा था. 

उस लालकिले के आसपास बाइस्कोप वाले भी थे. उनके यहां गजब की भीड़ थी. बाइस्कोप देखने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी थीं. अपनी बारी के लिए लोग घंटों इंतजार करने को तैयार थे.

मिठाई की दुकान चलाने वाले कई दुकानदारों ने उस दिन मुफ्त में मिठाइयां बांटी. पुरानी दिल्ली की पुराने बाशिंदे उसे याद कर आज भी आह्लादित हो उठते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
 15 august 1947 Historic Moments From 15th August 1947 The Day India Got Independence
Short Title
दिल्ली में कैसा था जश्न-ए-आजादी का पहला दिन, जानें, विस्तार से
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
15 august 1947
Caption

1947 की तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

राजधानी दिल्ली में कैसा था जश्न-ए-आजादी का पहला दिन, जानें विस्तार से