डीएनए हिंदी: कोविड-19 के दौरान अफवाहों का बाजार गर्म था. ऐसे में जी मीडिया (Zee Media) की जिम्मेदार और जागरूकता भरी की रिपोर्टिंग हर तरफ सराहना की गई. कोरोना के दौरान बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए जी मीडिया की पूजा मक्कड़ को मर्क फाउंडेशन की तरफ से पहला पुरस्कार दिया गया है.

यह अवॉर्ड 6 अफ्रीकी देशों, लैटिन अमेरिका और एशिया में रिपोर्टिंग के लिए 67 लोगों को दिया गया हैं. भारत से टीवी न्यूज और मल्टीमीडिया कैटेगरी में जी मीडिया की हेल्थ कोरास्पोंडेंट पूजा मक्कड़ को कोविड-19 के दौरान बेस्ट रिपोर्टिंग के लिए चुना गया. 

दुनिया भर से आई थीं एंट्री
मर्क फाउंडेशन के इस अवार्ड के लिए दुनिया भर से एंट्री आई थी. जी न्यूज की संवाददाता पूजा मक्कड़ पहली भारतीय महिला पत्रकार हैं, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए वॉलंटियर की भूमिका निभाई थी. ऑक्सीजन शॉर्टज पर हुई कवरेज से लेकर कोविड वॉर्ड में काम कर रहे डॉक्टरों और नर्सों की मेहनत दिखाने के लिए रिपोर्टर खुद पीपीई किट पहन कर ग्राउंड पर उतरी थीं. उनकी रिपोर्टिंग की बहुत सराहना की गई थी.

Url Title
Zee News Reporter Pooja Makkad wins first prize for best reporting during Covid
Short Title
Covid के दौरान रिपोर्टिंग: Zee Media की पूजा मक्कड़ ने जीता प्रथम पुरस्कार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pooja Zee News
Caption

Image Credit- Pooja

Date updated
Date published