डीएनए हिंदी: देश की सबसे बड़े ब्रॉडकास्टिंग कंपनी जी मीडिया समूह (Zee Media Group) ने आज से बेंगलुरू में अपने नये जी इनोवेशन सेंटर (Zee Innovation Center) की शुरुआत की है. इसका उद्घाटन कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, राज्यपाल थावरचंद गहलोत और नितिन मित्तल ने किया.नितिन मित्तल ZEE में प्रौद्योगिकी और डेटा के अध्यक्ष हैं.
गौरतलब है कि इस उद्घाटन समारोह में Zee Broadcast and Media के प्रमुख अमित गोयनका सहित कई कर्मचारीगण उपस्थित रहे. वहीं जी मीडिया ने जानकारी दी है कि “हमने 13 मई 2022 को बेंगलुरु स्थित अपने टेक सेंटर की शुरुआत की है. यह टेक सेंटर 500+ तकनीकी डोमेन विशेषज्ञों की मेजबानी करेगा जो ZEE में व्यवसाय के डिजिटल कोर को मजबूत करेंगे.”
ZEE Group का टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर आज से बैंगलोर में शुरू हुआ है. उद्घाटन से पहले कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने परिसर का दौरा किया था और जी मीडिया के इस केंद्र की सफलता की कामना की.
उन्होंने कहा, "सरकारी मिशन "डिजिटल इंडिया" ने सभी को मनोरंजन और सूचना के लिए सुलभ बना दिया है. ऑगमेंटेड रियलिटी ने सबका ध्यान खींचा है. यहां तक कि कर्नाटक ने भी प्रौद्योगिकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. Zee नए इनोवेशन के साथ आया है. शहर में जो उद्यम स्थापित हो रहा है, वह नई उम्मीदों के साथ आता है. मैं Zee के लिए शुभकामनाएं देता हूं. मुझे विश्वास है कि यह नई ऊंचाइयों को छुएगा."
Bad News! रेलवे ने 6 साल में 72 हजार से ज्यादा पदों को खत्म किया
ज़ी के डिजिटल बिजनेस एंड प्लेटफॉर्म्स के प्रेसिडेंट अमित गोयनका ने कहा, "मैं ज़ी की तरफ से इनोवेशन और टेक्नोलॉजी केंद्र को आशीर्वाद देने के लिए राज्यपाल को धन्यवाद देता हूं. टेक्नोलॉजी अपडेट्स के इंटेंस फोकस के साथ ज़ी उम्मीदों पर खरा उतरेगा. कंपनी की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए यह एक एपिसेंटर होगा. यह देश में मीडिया और मनोरंजन के लिए एक नया अध्याय तैयार करेगा."
24 घंटे में मारे गए कश्मीरी पंडित के हत्यारे आतंकी, सुरक्षाबलों ने किया बड़ा ऐलान
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments