डीएनए हिंदी: यूट्यूब चैनल पर फेक न्यूज चलाने को लेकर मुश्किलों का सामना कर रहे बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप (YouTuber Manish Kashyap) को अब एक और बड़ा झटका लगा है. मनीष कश्यप को NSA के मामले में 11 महीने तक जेल में ही रहना पड़ेगा. मनीष कश्यप के खिलाफ तमिलनाडु सरकार द्वारा लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) को राज्यपाल रविंद्र नारायण रवि ने हरी झंडी दिखा दी है.
मनीष कश्यप पर लगे NSA को लेकर 6 मई को ही राज्यपाल की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया था. राज्यपाल के आदेश के आधार पर एक अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार NSA लगाने का यह फैसला पूरे 12 महीने तक के लिए प्रभावी रहेगा.
मां के टूटे पैर का इलाज कराने के लिए नहीं थे पैसे, अपनी किडनी बेचने अस्पताल पहुंचा नाबालिग लड़का
इस नोटिफिकेशन के कारण अब अगले 11 महीने मनीष कश्यप को तमिलनाडु की जेल में ही रहना पड़ेगा.मनीष पर तमिलनाडु सरकार ने 5 अप्रैल को NSA लगाया था. तब से लेकर अब तक में करीब एक महीने का समय मनीष कश्यप का जेल में गुजर चुका है.
इसके बाद अब उसे 10 महीने और जेल के अंदर ही रहना होगा. बता दें कि तमिलनाडु में बिहारियों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप मनीष कश्यप पर लगा था. इस मामले में तमिलनाडु की पुलिस ने कुल 13 केस दर्ज किए थे. इन्ही के आधार पर मनीष के खिलाफ एनएसए लगाया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

You Tuber Manish Kashyap
YouTuber मनीष कश्यप को लगा बड़ा झटका, साल भर तक तमिलनाडु में खानी होगी जेल की हवा, जानिए क्या है वजह