डीएनए हिंदी: मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा (YouTuber Gaurav Taneja) की चार साल की बेटी को जान से मारने की धमकी मिली है. तनेजा ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की है. शिकायत नें उन्होंने कहा कि फोन कॉल पर उन्हें ये धमकी दी गई है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. यूड्यूबर ने इसकी जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की है.
गौरव तनेजा ने पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा, 'हमारी चार साल की बेटी को लेकर धमकी भरा कॉल आई है, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है.'
Received a threat call against our 4 yr old daughter.
— Gaurav Taneja (@flyingbeast320) July 28, 2022
Police complaint registered.@DelhiPolice @HMOIndia pic.twitter.com/FobjcwjLMd
9 जुलाई को किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि गौरव तनेजा सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में बना रहते हैं. बीते 9 जुलाई को नोएडा के मेट्रो स्टेशन पर जन्मदिन मनाने को लेकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. दरअसल, वह अपनी का बर्थडे मनाने मेट्रो स्टेशन पहुंचे थे. जहां भारी तादाद में तनेजा के फैंस पहुंच गए. इसी दौरान भगदड़ मच गई. ऐसे में मेट्रो कर्मचारियों और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद गौरव तनेजा को गिरफ्तार लिया गया. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
'राष्ट्रपत्नी' विवाद में घिरे अधीर रंजन तो आई President Sonia Gandhi की याद, बोले- मैं अनाथ नहीं
कौन हैं गौरव तनेजा?
गौरव तनेजा भारतीय यूट्यूबर हैं, जो यूट्यूब चैनल फ्लाइंग बीस्ट के लिए जाने जाते हैं. यूपी के कानपुर में जन्में गौरव एक कामर्शियल पायलट भी हैं. साल 2016 में गौरव ने फिट मसल के नाम से यूट्यूब चैनल की शुरूआत की थी. यह मुख्य रूप से फिटनेस और स्वास्थ्य से जुड़े कंटेंट बनाता है. तनेजा के फिलहाल तीन यूड्यूब चैनल हैं, फ्लाइंग बीस्ट, फिट मसल्स टीवी और रसभरी के पापा. गौरव तनेजा के इंस्टाग्राम पर 33 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
YouTuber गौरव तनेजा की 4 साल की बेटी को मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज कराई FIR