Youtuber Bobby Kataria Arrested: फ्लाइट में सिगरेट पीने से लेकर उत्तराखंड में नेशनल हाईवे पर बैठकर फोटो शूट कराने के कारण गिरफ्तार हो चुका यूट्यूबर बॉबी कटारिया फिर विवादों में फंस गया है. बॉबी कटारिया (Youtuber Bobby Kataria) को हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. कटारिया पर आरोप है कि उसने उत्तर प्रदेश के दो युवकों को सिंगापुर में लाखों रुपये की नौकरी का झांसा देकर लाओस भेज दिया. वहां इन युवकों को एक चीनी कंपनी ने बंधक बना लिया, जो उनसे जबरन अमेरिकी नागिरकों के साथ साइबर फ्रॉड करा रही थी. युवक किसी तरह कंपनी की कैद से भागकर भारतीय दूतावास पहुंचे, जहां उन्होंने सारी घटना की जानकारी दी. इसके बाद दूतावास ने उन्हें भारत लौटने में मदद की. भारत लौटने पर युवकों ने पुलिस को बॉबी कटारिया के खिलाफ शिकायत दी थी, जिस पर कार्रवाई हुई है.
इंस्टाग्राम पर दिखाए थे कटारिया ने बड़े सपने
पीड़ित युवक उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी अरुण कुमार और हापुड़ निवासी मनीष तोमर हैं. दोनों ने गुरुग्राम के बजघेड़ा थाने में बॉबी कटारिया के खिलाफ शिकायत दी थी. इस शिकायत में कहा गया है कि वे बेरोजगार हैं. उन्होंने बॉबी के यूट्यूब चैनल पर विदेश में नौकरी दिलाने का विज्ञापन देखा था. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिये बॉबी से कॉन्टेक्ट किया था. बॉबी ने उनसे अलग-अलग दिन अपने सेक्टर-109 स्थित ऑफिस में मुलाकात की. उन्हें सिंगापुर में लाखों रुपये की नौकरी दिलाने का झांसा दिया. बाकायदा 2-2 हजार रुपये में रजिस्ट्रेशन कराया गया. इसके बाद उनसे अलग-अलग खातों में 1.5-1.5 लाख रुपये जमा कराए गए. अरुण को 28 मार्च और मनीष को एक अन्य दिन सिंगापुर की बजाय लाओस के वियनतियाने शहर के लिए फ्लाइट में बैठा दिया गया.
वियनतियाने में चीनी कंपनी ने बना लिया बंधक
उनका आरोप है कि वियनतियाने एयरपोर्ट पर पहुंचने पर एक युवक ने उन्हें खुद को बॉबी का दोस्त बताकर कॉन्टेक्ट किया. उसने उन्हें नावतुई की ट्रेन में बैठा दिया. नावतुई स्टेशन से उन्हें गोल्डन ट्रायंगल तक टैक्सी से ले जाया गया, जहां अंकित शौकीन व नीतीश शर्मा नाम के युवक उन्हें एक चीनी कंपनी में ले गए. इस कंपनी में उनके पासपोर्ट छीनकर बंधक बना लिया गया. इसके बाद उनसे और वहां इसी तरह लाए गए करीब 150 भारतीय लोगों से जबरन अमेरिका नागरिकों से साइबर ठगी करने का काम कराया जा रहा था. दोनों युवकों की शिकायत पर सोमवार देर रात गुरुग्राम पुलिस ने बॉबी कटारिया को गिरफ्तार कर लिया है.
पहले भी विवादों में फंसा रहा है बॉबी, हो चुका है गिरफ्तार
बॉबी कटारिया पहले भी लगातार विवादों में फंसा रहा है. बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह फ्लाइट के अंदर सिगरेट पीता हुआ दिखाई दे रहा था. यह फ्लाइट रूल्स के खिलाफ है. इसे लेकर बेहद हंगामा हुआ था. इसके बाद उत्तराखंड में उसका नेशनल हाईवे पर बीच सड़क पर बैठकर शराब के पैग बनाने का वीडियो और फोटोशूट वायरल हुआ था. इसके चलते हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया था. इस मामले में बॉबी कटारिया के खिलाफ FIR दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया था. बाद में वह जमानत पर रिहा हुआ था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Youtuber Bobby Kataria कबूतरबाजी में गिरफ्तार, विदेश में बंधक बनवाए युवक