डीएनए हिंदी: किसी याचिका या मामले पर आए कोर्ट के फैसलों को पढ़ना या ढूंढना वो भी हिंदी भाषा में काफी जटिल प्रक्रिया है. अच्छी खबर यह है कि अब यह प्रक्रिया काफी आसान होने वाली है. जल्द ही सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट के फैसले सिर्फ कुछ की-वर्ड पर ही आपके सामने होंगे. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही एक ऐप के जरिए आप हिंदी में कोर्ट के फैसले ढूंढ और पढ़ सकेंगे.
विधि व न्याय मंत्रालय के तहत काम करने वाला विधि साहित्य प्रकाशन इस सुविधा पर काम कर रहा है. तकरीबन 50 हजार से अधिक फैसलों को सर्च इंजन और ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है. कुछ महीनों में यह सुविधा सभी के लिए उपलब्ध हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Taj Mahal के 22 बंद कमरों को खोलकर सामने लाया जाए सच ! हाईकोर्ट में दी गई याचिका
हो गया है 50 हजार फैसलों का अनुवाद
वर्ष 1968 में स्थापित विधि साहित्य प्रकाशन का काम सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट द्वारा दिए फैसलों को हिंदी में अनुवाद करना है. अब तक 50 हजार से अधिक फैसले अनुवादित कर दिए गए हैं. करीब 10 हजार फैसले पीडीएफ फाइल में विधि व न्याय मंत्रालय की वेबसाइट में उपलब्ध है.
मिलेगी खास सुविधा
अभी जो प्रक्रिया है उसमें सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के किसी फैसले को वेबसाइट पर पढ़ने के लिए पूरा जर्नल डाउनलोड करना पड़ता है. इसी तरह अगर इसे पुस्तिका के रूप में खरीदना है तो साल भर के जर्नल खरीदने होंगे. इस वजह से हिंदी भाषी कानून विशेषज्ञों, कानून की पढ़ाई कर रहे छात्रों और याचिकाकर्ता तक कोर्ट के फैसलों की पहुंच नहीं है. इस नई पहल के बाद अब इस प्रक्रिया में आसानी होगी.
ये भी पढ़ें- President Election 2022: जम्मू-कश्मीर का परिसीमन बदल देगा पूरा राष्ट्रपति चुनाव, समझें कैसे?
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments

सुप्रीम कोर्ट
अब App पर हिंदी में पढ़ सकेंगे कोर्ट के फैसले, जल्द उपलब्ध होगी यह खास सुविधा