डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत देश के विभाजन को रोका जा सकता था. लखनऊ में विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि अगर कांग्रेस ने उस समय सावरकर की बात मान ली होती तो देश विभाजन जैसी त्रासदी से बच गया होगा.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आजादी के बाद जो सम्मान सावरकर को मिलना चाहिए था वह नहीं मिला. यहां तक कि 1960 तक तो उन्हें उनकी पैतृत संपत्ति ही नहीं मिली. हिंदुत्व शब्द वीर सावरकर ने दिया लेकिन उनकी तुलना जिन्ना से करने का प्रयास किया गया.'
यह भी पढ़ें- Punjab से राज्यसभा जाएंगे AAP के ये दो नेता, मोदी सरकार दे चुकी है पद्मश्री पुरस्कार
कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, 'पहले ब्रिटिश और फिर आजादी के बाद जिनके हाथ में सत्ता आई उन्होंने सावरकर को मिटाने की हर कोशिश की. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सावरकर की स्मृतिका लगाई गई थी उसे भी कांग्रेस सरकार ने हटा दिया और सावरकर के इतिहास को मिटाने की कोशिश की.'
यह भी पढ़ें- Aryan Khan मामले पर बोले संजय राउत, नवाब मलिक को चुकानी पड़ी कीमत
सावरकर की बात दोहराते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पाकिस्तान आएंगे-जाएंगे लेकिन हिंदुस्तान हमेशा रहेगा.' योगी ने यह भी कहा कि सावरकर को एक ही जीवन में दो-दो आजीवन कारावास की सजा दी गई. उन्होंने जेल में बिना कागज और कलम के नाखूनों और बर्तनों से दीवारों पर कलाकृतियां लिखीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ- सावरकर की बात मान लेते तो नहीं होता देश का बंटवारा