डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से एक लाख से ज्यादा लाउडस्पीकर उतारे गए हैं. धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की मुहिम पर यूपी में तेजी से काम हुआ है. रविवार को RSS के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रदेश की मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज या तो कम कर दी गई या इन्हें हटा दिया गया है.उन्होंने कहा कि हटाए गए लाउडस्पीकर स्कूलों और अस्पतालों को दान किए जा रहे हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की साप्ताहिक पत्रिकाओं ‘ऑर्गनाइजर एवं पांचजन्य’ के 75 साल पूरा होने पर यहां आयोजित मीडिया संगोष्ठी को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, "कई राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद दंगे हुए थे. उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान या बाद में कोई दंगा नहीं हुआ. यह वही उत्तर प्रदेश है, जहां पहले छोटे-छोटे मुद्दों पर दंगे होते थे."
पढ़ें- बिहार में 40 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, Barhiya Railway Station पर बड़ा प्रदर्शन
राज्य में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर उन्होंने इससे निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों का जिक्र किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में तीर्थस्थल का विकास किया जा रहा है.
पढ़ें- Indian Railway: क्या 31 मई को नहीं चलेंगी ट्रेनें? स्टेशन मास्टरों ने किया बड़ा ऐलान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments