डीएनए हिंदी: प्रखर आलोचक एवं कवि अच्युतानंद मिश्र की आलोचना पुस्तक 'कोलाहल में कविता की आवाज़' को हिंदी आलोचना के प्रतिष्ठित पुरस्कार 'देवी शंकर अवस्थी सम्मान' दिए जाने की घोषणा हुई है. 

डॉ. नंदकिशोर आचार्य, डॉ. राजेंद्र कुमार, अशोक वाजपेयी और श्रीमती कमलेश अवस्थी की जूरी ने सर्वसम्मति से इस बार का देवीशंकर अवस्थी सम्मान प्रखर आलोचक अच्युतानंद मिश्र की 2021 में प्रकाशित आलोचना पुस्तक  'कोलाहल में कविता की आवाज़' को देने का निर्णय लिया है. 

बात दें कि यह सम्मान उन्हें 5 अप्रैल 2022 को दिल्ली में आयोजित समारोह में दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- घर चलाना हो सकता है और भी महंगा, अप्रैल से दोगुनी हो सकती है LPG की कीमत

उल्लेखनीय है कि आलोचना का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार आधार प्रकाशन द्वारा प्रकाशित वरिष्ठ आलोचक विजय कुमार की आलोचना पुस्तक 'कविता की संगत' और प्रखर आलोचक वैभव सिंह की आलोचना पुस्तक 'भारतीय उपन्यास और आधुनिकता' पर भी मिल चुका है.

वहीं आधार प्रकाशन द्वारा प्रकाशित अच्युतानंद मिश्र की आलोचना पुस्तक 'बाजार के अरण्य में' भी खूब चर्चित रही है. उनका नया कविता संग्रह 'चिड़िया की आंख भर रौशनी में' शीघ्र प्रकाश्य है.  

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
This year Devi Shankar Awasthi Samman to Achuthanand Mishra
Short Title
अच्युतानंद मिश्र को इस साल का 'देवी शंकर अवस्थी सम्मान'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अच्युतानंद मिश्र को इस साल का 'देवी शंकर अवस्थी सम्मान'
Date updated
Date published
Home Title

अच्युतानंद मिश्र को इस साल का 'देवी शंकर अवस्थी सम्मान'