डीएनए हिंदी: टेरर फंडिंग केस में दोषी करार दिए यासीन मलिक को एनआईए कोर्ट ने बुधवार (25 मई) को उम्रकैद की सजा सुनाई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने फांसी की सजा की मांग की थी. मलिक की सजा को देखते हुए कश्मीर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. श्रीनगर समेत आस-पास के इलाकों में भारी सुरक्षा तैनात की गई है. यासीन मलिक की अब तक की जिंदगी और दहशतगर्दी के कारनामों की पूरी कहानी जानें...
शुरुआती जिंदगी से अब तक का सफर ऐसा रहा
यासीन मलिक का जन्म तीन अप्रैल 1966 को श्रीनगर के मैसुमा में हुआ था. शुरुआती जिंदगी संघर्ष भरी थी क्योंकि उसके पिता सरकारी बस ड्राइवर थे. हालांकि, मलिक पढ़ने-लिखने में अच्छा था. अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने ग्रेजुएशन भी पूरा किया था.
साल 1986 में उसने 'ताला पार्टी' का नाम बदलकर 'इस्लामिक स्टूडेंट्स लीग यानी ISL कर दिया था. इस संगठन ने कश्मीरी युवाओं में अगाववादी भावना भड़काने के लिए खास तौर पर काम करना शुरू किया था. जावेद मीर, अशफाक मजीद वानी और अब्दुल हमीद शेख जैसे आतंकी इस संगठन के सदस्य थे.
यह भी पढ़ें: Yasin Malik के समर्थन में उतरे शाहिद अफरीदी, अमित मिश्रा ने की बोलती बंद
कश्मीरी पंडितों को बेदखल करने वालों में था शामिल
यासीन मलिक JKLF प्रमुख मकबूल बट को अपना आइडल मानता था. मकबूल बट एक अलगाववादी नेता था और आतंक फैलाने, मासूमों की हत्या की सजा में साल 1984 में फांसी दे दी गई थी. इसके कुछ समय बाद यासीन JKLF प्रमुख बन गया था.
1990 में कश्मीरी पंडितों को वहां से भगाने में सबसे आगे रहने वालों में से यासीन एक था। साल 1994 में लिबरेशन फ्रंट को एक राजनीतिक दल के रूप में पेश करने की भी यासीन मलिक ने कोशिश की थी.
Terror Funding में दोषी करार
यासीन मलिक को पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दोषी करार दिया था और यासीन ने आतंकवाद के वित्त पोषण के एक मामले में सभी आरोप स्वीकार कर लिये थे. उसे गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत दोषी भी करार दिया गया है.
यूएपीए की धारा 16 (आतंकवादी कृत्य), 17 (आतंकवादी कृत्यों के लिए धन जुटाना), 18 (आतंकवादी कृत्य की साजिश) और धारा 20 (आतंकवादी गिरोह या संगठन का सदस्य होना) तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक षडयंत्र) और 124-ए (राजद्रोह) के सभी आरोप खुद मलिक ने स्वीकार किया है.
यह भी पढ़ें: Yasin Malik को सुनाई गई उम्रकैद की सजा, कश्मीर में इंटरनेट बंद किया गया
टेरर फंडिंग का है मामला
लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद और हिज्बुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के खिलाफ भी आरोपपत्र दाखिल किया गया था. इन सबको भगोड़ा अपराधी बताया गया है. यह मामला हाफिज सईद और हुर्रियत कांफ्रेंस के सदस्यों सहित अलगवावादी नेताओं की कथित साजिश से संबंधित है. इन्होंने प्रतिबंधित आतंकी संगठन – हिजबुल मुजाहिदीन, दुख्तरान ए मिल्लत, लश्कर ए तैयबा – और अन्य के सक्रिय सदस्यों के साथ हवाला सहित विभिन्न अवैध माध्यमों से देश-विदेश से धन जुटाने की साजिश रची थी.
2017 से जेल में है यासीन मलिक
2017 में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने यासीन मलिक समेत कई अलगाववादी नेताओं के खिलाफ टेरर फंडिंग का केस दर्ज किया. इन पर पाकिस्तान से पैसे लेकर कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद बढ़ाने का आरोप लगा. 19 मई 2022 को एनआईए कोर्ट ने यासीन मलिक को दोषी पाया और 25 मई को उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Yasin Malik Life: उम्र कैद की सजा काटेगा अलगाववादी नेता, जिंदगी रही है दहशतगर्दी की कहानी