डीएनए हिंदी: हाल ही में रूस की राजधानी मास्को में आयोजित किए गए वुशु स्टार्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की सादिया तारिक आज कश्मीर पहुंचीं. श्रीनगर पहुंचने पर सादिया तारिक का जबरदस्त स्वागत किया गया.
सादिया वुशु में विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली पहली कश्मीरी लड़की हैं. 15 साल की उम्र में सादिया दो बार जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट हैं. इतनी कम उम्र में यह मुकाम हासिल करने पर सादिया ने विशेष तौर पर अपने कोच का आभार जताया.
पढ़ें- Ind Vs SL मोहाली टेस्ट: पारी घोषित करने पर रवींद्र जडेजा ने जो कहा उसे जानकर करेंगे सैल्यूट
सादिया ने कहा कि माता-पिता उसकी मुख्य प्रेरणा हैं. उन्होंने बताया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी जीत के बारे में ट्वीट किया तो वह भावुक हो गईं.
पढ़ें- Ind Vs SL मोहाली टेस्ट: फील्डिंग के लिए उतरे कोहली, टीम ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
सादिया ने कहा, "मैं इस तरह के भव्य आयोजन के लिए यहां सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. दिल्ली में भी मेरा शानदार स्वागत हुआ. जब पीएम सर ने मेरी जीत के बारे में ट्वीट किया तो मैं इतना भावुक हो गई कि मेरी आंखों में आंसू आ गए. यह एक सपने के सच होने जैसा था और मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं और अब मेरी एक बार उनसे मिलने की इच्छा है."
रिपोर्ट- खालिद हुसैन, श्रीनगर
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments