डीएनए हिंदी: भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने
अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में शिरकत करने आए एक पहलवान को मंच पर थप्पड़ जड़ दिया. झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची(Ranchi) में चल रही इस प्रतियोगिता को देखने आए लोग भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद की इस हरकत पर हैरान रह गए.
बृजभूषण शरण सिंह की इस हरकत पर देशभर के पहलवानों ने कड़ा ऐतराज जताया है. यूपी समेत अन्य राज्यों के पहलवान, सांसद की निंदा कर रहे हैं. झारखंड कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह और अन्य लोगों की दखल के बाद मामला शांत हुआ. शुक्रवार को ही प्रतियोगिता खत्म भी हो गई. 15 दिसंबर को शुरू हुई इस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों से करीब 800 पहलवानों ने हिस्सा लिया लिया था.
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए गुहार लगा रहा था पहलवान
पहलवान ने बृजभूषण शरण सिंह से प्रतियोगिता के दौरान बदसलूकी नहीं की थी. प्रतियोगिता में आयु सत्यापन (Age Verification) के दौरान यूपी का एक पहलवान 15 वर्ष से ऊपर का पाया गया. पहलवान को तकनीकी आधार पर चयनकर्ताओं ने अयोग्य घोषित कर दिया. रेसलर ने चयनकर्ताओं के सामने उनके फैसले के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई. लगातार अपील खारिज होने पर उसने स्टेज पर पहुंचकर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से बात करने की कोशिश की. वह सांसद से अपील कर रहा था कि उसके तर्कों को सुन लिया जाए.
मंच पर ही जड़ दिया पहलवान को थप्पड़
कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान से कहा कि जब टेक्निकल टीम ने उसे अयोग्य घोषित कर दिया है तो वह प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकता है. पहलवान लगातार गुहार करता रहा तभी बीजेपी सांसद भड़क गए और पहलवान को स्टेज पर ही थप्पड़ जड़ दिया. बृजभूषण सिंह की इस प्रतिक्रिया के बाद जब लोगों ने विरोध करना शुरू किया तब उन्होंने अपना यह कहते हुए बचाव किया कि पहलवान अयोग्य होने के बावजूद बदतमीजी पर उतर आया था. इसी वजह से आवेश में आकर उन्हें हाथ चलाना पड़ा. बृजभूषण शरण सिंह ने घटना पर अब तक माफी नहीं मांगी है.
- Log in to post comments