डीएनए हिंदी: Wrestlers Protest News- दिल्ली में भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों का आंदोलन जारी है. इस आंदोलन की आंच अब पूरे देश में दिखने लगी है. पहलवानों को भाजपा सांसद ब्रजभूषण के खिलाफ विपक्षी दलों का समर्थन पहले से ही मिल रहा था, लेकिन बुधवार को पहली बार एक राज्य की मुख्यमंत्री ने सड़क पर उतरकर पहलवानों के समर्थन में मोर्चा निकाला है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में अपनी पार्टी TMC के कार्यकर्ताओं के साथ पहलवानों के समर्थन में पैदल मार्च किया. उधर, इस प्रदर्शन की आंच बुधवार को पूर्व भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के घर तक भी पहुंच गई. सचिन के घर के बाहर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे भी पहलवानों के समर्थन में खड़े हो गए हैं.
सचिन की चुप्पी से नाराज यूथ कांग्रेस ने चिपकाए पोस्टर
सचिन तेंदुलकर के खिलाड़ी होने के बावजूद पहलवानों के आंदोलन का समर्थन नहीं करने से लोग नाराज होने शुरू हो गए हैं. सचिन तेंदुलकर के मु्ंबई स्थित बंगले के बाहर बुधवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर एक पोस्टर लगाया, जिसमें पहलवानों के आंदोलन का समर्थन नहीं करने पर उनके खिलाफ नाराजगी जताई गई और उनसे कुछ सवाल भी पूछ गए. हालांकि पोस्टर और प्रदर्शनकारियों को थोड़ी देर बाद पुलिस ने हटा दिया.
'भाजपा नेता होने के कारण गिरफ्तारी नहीं होना शर्म की बात': ममता बनर्जी
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को अपनी पार्टी की तरफ से पहलवानों के समर्थन में निकाले गए पैदला मार्च में शामिल हुईं. कोलकाता में मार्च के दौरान उन्होंने कहा, भाजपा नेता होने के कारण ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होना देश के लिए शर्म की बात है. हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है और दोषी की गिरफ्तारी तक हम धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. उन्होंने पहलवानों के समर्थन में गुरुवार शाम को कैंडल मार्च निकालने की भी घोषणा की है.
Today, Hon'ble CM Smt @MamataOfficial attended a rally along with other sportspersons in protest of the mistreatment meted out to the protesting wrestlers.@BJP4India Govt has brought shame upon our nation by being a SILENT SPECTATOR to their plight.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) May 31, 2023
We CONDEMN such INJUSTICE! pic.twitter.com/25vZopt3vg
'देश की बेटियां न्याय मांग रही हैं मोदी जी'
उधर, MNS चीफ राज ठाकरे ने भी पहलवानों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा, देश की बेटियां न्याय मांग रही हैं. देश के लिए कुश्ती में कई पदक जीतने वाली महिला पहलवानों को हम गर्व से अपने देश की बेटी कहते हैं. वे गुहार लगा रही हैं. उम्मीद है आप उन्हें न्याय दिलाएंगे. उन्हें इस लड़ाई में किसी बाहुबली के दबाव बिना न्याय मिलना चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Wrestlers Protest: सचिन तेंदुलकर के घर तक पहुंचा विवाद, पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी