डीएनए हिंदी: Delhi University Students Arrest- दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में जुलूस निकाल रहे दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. स्टूडेंट्स ने दिल्ली पुलिस पर बेरहमी से कार्रवाई करने और घसीट-घसीटकर गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है. इस कार्रवाई की बहुत सारी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. धरने पर बैठे पहलवानों ने भी इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किया है और पुलिसिया कार्रवाई की आलोचना की है. पहलवानों ने इसके विरोध में खुद को मिली दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी भी लौटा दी है.
डीयू कैंपस के गेट नंबर-4 पर निकलना था धरना
दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से ओलंपियक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने समर्थन की अपील की थी. उनकी अपील पर डीयू कैंपस के गेट नंबर-4 से स्टूडेंट्स का मार्च शुरू किया जाना था, जिसमें बजरंग पूनिया को भी शामिल होना था. इसकी सूचना खुद बजरंग पूनिया ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की थी.
मार्च में शामिल छात्राओं से भी अभद्रता का पुलिस पर आरोप
स्टूडेंट्स का आरोप है कि जुलूस शुरू होने से पहले ही दिल्ली पुलिस के जवान भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए. जुलूस रोकने के लिए कहा गया. स्टूडेंट्स के इनकार करने पर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई. स्टूडेंट्स को घसीट-घसीटकर बसों में ठूंस दिया गया. महिला छात्रों के साथ भी अभद्रता की गई और उन्हें पुरुष पुलिसकर्मी दबोचकर घसीटते हुए ले गए. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है. छात्रों के साथ अभद्रता के फोटोज जवाहरलाल यूनिवर्सिटी की छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए हैं.
It's been months that a sexual harasser is roaming freely in a country without getting arrested. But it took seconds for the Delhi Police to brutally attack and arrest students who came together to stand in solidarity with our wrestlers.@Phogat_Vinesh @SakshiMalik pic.twitter.com/TNmKbfR2yu
— Aishe (ঐশী) (@aishe_ghosh) May 3, 2023
धरने पर बैठे पहलवानों ने भी पोस्ट किए गिरफ्तारी के फोटोज
धरने पर बैठ पहलवानों ने भी छात्रों के साथ अभद्रता के फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए हैं. साक्षी मलिक ने कैप्शन में महिला छात्राओं पर ऐसी कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस की आलोचना भी की है. साक्षी ने आइशी घोष के ट्वीट को भी रिट्वीट किया है. बजरंग पूनिया ने भी उसी कैप्शन के साथ फोटो ट्वीट किए हैं. विनेश फोगाट ने बजरंग पूनिया के ट्वीट को ही रिट्वीट करते हुए इंसाफ मांगा है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने आंदोलित महिला पहलवानों के समर्थन में एक मार्च निकाला था।
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) May 3, 2023
महिला पहलवानों का उत्पीड़क खुला घूम रहा है, लेकिन पुलिस उसको पकड़ने की बजाय उन लोगों को पकड़ रही है जो महिला पहलवानों के समर्थन में आ रहे हैं।
आंदोलित महिला पहलवान इसकी निंदा करती हैं।… pic.twitter.com/BxiSIuB7U1
दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने आंदोलित महिला पहलवानों के समर्थन में एक मार्च निकाला था। उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) May 3, 2023
उत्पीड़क खुला घूम रहा है, लेकिन पुलिस उसको पकड़ने की बजाय उन लोगों को पकड़ रही है जो महिला पहलवानों के समर्थन में आ रहे हैं।
यह बहुत शर्मनाक है। pic.twitter.com/2rJecDPyjl
पहलवानों ने लौटाई सुप्रीम कोर्ट से मिली सिक्योरिटी
छात्रों पर कार्रवाई के विरोध में पहलवानों ने दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी को वापस लौटा दिया है. यह सिक्योरिटी पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दी गई थी. पहलवानों ने सिक्योरिटी लौटाते हुए कहा कि यदि वे जंतर-मंतर पर सुरक्षित नहीं हैं तो कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Wrestlers Protest के समर्थन पर DU में बवाल, पुलिस पर स्टूडेंट्स से बदसलूकी और घसीटकर गिरफ्तार करने का आरोप, देखें Photos