डीएनए हिंदी: Delhi University Students Arrest- दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में जुलूस निकाल रहे दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. स्टूडेंट्स ने दिल्ली पुलिस पर बेरहमी से कार्रवाई करने और घसीट-घसीटकर गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है. इस कार्रवाई की बहुत सारी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. धरने पर बैठे पहलवानों ने भी इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किया है और पुलिसिया कार्रवाई की आलोचना की है. पहलवानों ने इसके विरोध में खुद को मिली दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी भी लौटा दी है.

पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों के धरने का 11वां दिन, मिलने पहुंची IOA अध्यक्ष पीटी उषा, अब तक क्या हुआ, 5 पॉइंट्स में जानिए

डीयू कैंपस के गेट नंबर-4 पर निकलना था धरना

दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से ओलंपियक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने समर्थन की अपील की थी. उनकी अपील पर डीयू कैंपस के गेट नंबर-4 से स्टूडेंट्स का मार्च शुरू किया जाना था, जिसमें बजरंग पूनिया को भी शामिल होना था. इसकी सूचना खुद बजरंग पूनिया ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की थी.

पढ़ें- Wrestlers Protest: 'अगर हम इनवाइट नहीं करेंगे तो..' आखिर अपनी शादी में बृजभूषण के आने पर बोलीं साक्षी मलिक

मार्च में शामिल छात्राओं से भी अभद्रता का पुलिस पर आरोप

स्टूडेंट्स का आरोप है कि जुलूस शुरू होने से पहले ही दिल्ली पुलिस के जवान भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए. जुलूस रोकने के लिए कहा गया. स्टूडेंट्स के इनकार करने पर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई. स्टूडेंट्स को घसीट-घसीटकर बसों में ठूंस दिया गया. महिला छात्रों के साथ भी अभद्रता की गई और उन्हें पुरुष पुलिसकर्मी दबोचकर घसीटते हुए ले गए. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है. छात्रों के साथ अभद्रता के फोटोज जवाहरलाल यूनिवर्सिटी की छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए हैं.

धरने पर बैठे पहलवानों ने भी पोस्ट किए गिरफ्तारी के फोटोज

धरने पर बैठ पहलवानों ने भी छात्रों के साथ अभद्रता के फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए हैं. साक्षी मलिक ने कैप्शन में महिला छात्राओं पर ऐसी कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस की आलोचना भी की है. साक्षी ने आइशी घोष के ट्वीट को भी रिट्वीट किया है. बजरंग पूनिया ने भी उसी कैप्शन के साथ फोटो ट्वीट किए हैं. विनेश फोगाट ने बजरंग पूनिया के ट्वीट को ही रिट्वीट करते हुए इंसाफ मांगा है.

पहलवानों ने लौटाई सुप्रीम कोर्ट से मिली सिक्योरिटी

छात्रों पर कार्रवाई के विरोध में पहलवानों ने दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी को वापस लौटा दिया है. यह सिक्योरिटी पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दी गई थी. पहलवानों ने सिक्योरिटी लौटाते हुए कहा कि यदि वे जंतर-मंतर पर सुरक्षित नहीं हैं तो कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Wrestlers Protest police arrest Delhi University students sakshi malik bajrang punia vinesh phogat brijbhushan
Short Title
Wrestlers Protest के समर्थन पर DU में बवाल, पुलिस पर स्टूडेंट्स से अभद्रता और घस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi University Protest
Caption

Delhi University Protest

Date updated
Date published
Home Title

Wrestlers Protest के समर्थन पर DU में बवाल, पुलिस पर स्टूडेंट्स से बदसलूकी और घसीटकर गिरफ्तार करने का आरोप, देखें Photos