डीएनए हिंदी: दिल्ली के जंतर-मंतर पर ओलंपियन पहलवानों का भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बीते 11 दिनों से जारी है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ पहुंच रही है, जिसकी वजह से जंतर मंतर वाले इलाके में केंद्रीय सुरक्षा बल (CISF) के जवान बड़ी संख्या में तैनात किए गए हैं.

प्रदर्शनकारी पहलवानों का कहना है कि WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उन्होंने महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण किया है. उनके खिलाफ देश के दिग्गज पहलवान धरना दे रहे हैं, जिनमें विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जैसे नाम शामिल हैं. 

इसे भी पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों का धरना UP vs Haryana की लड़ाई है, अब बृजभूषण ने भी किया है क्या यही इशारा?

पढ़ें इस विवाद के जरूरी अपडेट्स-

1. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने पहलवानों के साथ करीब 1 घंटे तक मुलाकात की. उन्होंने पहलवानों से हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने पहलवानों से धरना खत्म करने की अपील भी की है. 

2. पहलवानों का विरोध एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है, कई विपक्षी नेताओं ने एथलीटों के साथ एकजुटता दिखाई है और डब्ल्यूएफआई प्रमुख के इस्तीफे की मांग की है.

3. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ रेप के मामले में 2 FIR दर्ज किए हैं. उन पर पॉक्सो के तहत भी केस दर्ज किया गया है.

4. बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही है. सभी आरोप गलत हैं. 

5. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो इसका मतलब है कि मैंने उनके आरोप को स्वीकार कर लिया है, मेरा कार्यकाल खत्म होने वाला है. जब तक नई पार्टी नहीं बनती और सरकार आईओए कमेटी का गठन नहीं करती, तब तक उस कमेटी के तहत चुनाव होते रहेंगे और उसके बाद मेरा कार्यकाल खत्म हो जाएगा.

6. प्रदर्शनकारी पहलवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष के इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. पहलवानों का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए और उन पर केस दर्ज किया जाए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Wrestler Protest Jantar Mantar IOA Chief PT Usha Meets With Protesting Wrestlers key pointers
Short Title
Wrestler Protest: पहलवानों के धरने का 11वां दिन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पहलवान जंतर मंतर पर बीते 11 दिनों से धरना दे रहे हैं. (तस्वीर-PTI)
Caption

पहलवान जंतर मंतर पर बीते 11 दिनों से धरना दे रहे हैं. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

पहलवानों के धरने का 11वां दिन, मिलने पहुंची IOA अध्यक्ष पीटी उषा, अब तक क्या हुआ, 5 पॉइंट्स में जानिए