डीएनए हिंदी: 20 मार्च को दुनिया भर में विश्व गौरैया दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस विलुप्त होती जा रही चिड़िया को बचाने और इनके संवर्धन के लिए यह दिन मनाया जाता है. बिहार के रोहतास में रहने वाले अर्जुन सिंह के लिए साल के सभी दिन गौरैया के ही नाम हैं. सिंह ने अपने घर में ही गौरैयाओं के लिए पूरी जगह दे रखी है और वह नियमित उनकी देखभाल भी करते हैं. उनकी पहचान अब बिहार के स्पैरो मैन के तौर पर होने लगी है. 

एक घटना ने बदल दी जिंदगी 
अर्जुन सिंह ने एक मीडिया ग्रुप से बात करते हुए बताया कि अपनी पत्नी और पिता की मौत के बाद वह अकेलेपन में दिन बिता रहे थे. ऐसे में एक दिन कुछ गौरैया उन्हें आंगन में दिखीं और उन्होंने उन्हें खाना देना शुरू कर दिया था. इसके बाद धीरे-धीरे गौरैयाओं का उनके घर आने का क्रम बन गया था और अब तो उनके घर में ही घोंसले भी बन गए हैं. अब वह हर सुबह नियम से गौरैया के लिए दाना-पानी रखते हैं, किसी पक्षी को कोई तकलीफ हो जाए तो उसके इलाज का भी इंतजाम करते हैं. 

अर्जुन सिंह के घर में 650 से ज्यादा गौरैयों का घोंसला

गौरैया को मानते हैं शुभ 
सिंह ने बताया कि भारत ही नहीं दुनिया के कई हिस्सों में ऐसी मान्यता है कि जिस नदी में डॉल्फिन रहती है वह नदी शुभ होती है. उस नदी के आस-पास रहने वालों की जिंदगी में सुख-समृद्धि रहती है. उन्होंने कहा कि यही बात निजी तौर पर मुझे लगता है कि गौरैया के बारे में भी है. जिस आंगन में उनकी चहक बसती हो वहां लोगों के जीवन में उदासी ज्यादा देर नहीं रह सकती है. 

पढ़ें: अटारी बॉर्डर से तस्करी के सामान की पहचान में नाकाम रहने के बाद हटाए गए FBTS, समझें पूरा मामला

क्या हैं गौरैया के खत्म होने के कारण 
-पेड़ों की कटाई और बहुमंजिला इमारतों की वजह से गौरैया ही नहीं किसी भी पक्षी के लिए घोंसला बनाना बहुत मुश्किल हो गया है. 
-खेतों में अब मशीन से कटाई होती है जिसकी वजह से पक्षियों और कीट-पतंगों के खाने के लिए कुछ नहीं बचता है. 
-मोबाइल टावरों के विकिरण की वजह से भी गौरैया और पक्षियों पर प्रतिकूल असर पड़ा है. 

पढ़ें: कश्मीर में कत्ल-ए-आम मचाने वाले Bitta Karate से शादी करने को परिवार से लड़ गई थी असबाह 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
World Sparrow Day 2022 KNOW ALL ABOUT BIHAR S SAPRROW MAN ARJUN SINGH
Short Title
World Sparrow Day 2022: बिहार के अर्जुन सिंह का घर है गौरैयों का बसेरा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
World Sparrow Day 2022
Date updated
Date published
Home Title

World Sparrow Day 2022: बिहार के अर्जुन सिंह का घर है गौरैयों का बसेरा, जानें इनकी कहानी