डीएनए हिंदी: दिल्ली में गोलगप्पे खाने को लेकर महिलाओं के बीच ऐसा विवाद हो गया कि बात बहस बाजी तक पहुंच गई. इस दौरान एक महिला ने अपनी बुजुर्ग सहेली को धक्का दिया और बुजुर्ग की गिरकर मौत हो गई. यह मामला दिल्ली के शाहदरा इलाके के शांति इनक्लेव का है. इस मामले मृतक महिला के परिजन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल, दिल्ली के शाहदरा जिले के जीटीबी एंक्लेव में एक बुजुर्ग महिला ने गोलगप्पे खाने से इंकार कर दिया तो पड़ोसी महिलाओं ने उसके साथ बहसबाजी की और कहासुनी के दौरान बुजुर्ग को धक्का दे दिया. बुजुर्ग महिला सिर के बल गिरकर घायल हो गईं. ऐसे में बहू उन्हें अस्पताल ले गई जहां उनकी मौत हो गई है. महिला का नाम शकुंतला देवी बताया गया है जिनकी उम्र करीब 68 साल थी. बता दें कि पुलिस ने बुजुर्ग के परिजनों की शिकायत पर पड़ोसी महिलाओं के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है.
'राहुल गांधी के खिलाफ ऐसी भाषा', सिंधिया और आजाद को नसीहत क्यों दे रहे हैं अशोक गहलोत?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक मामला गली नंबर-7, खेड़ा गांव, जीटीबी एंक्लेव निवासी शकुंतला के परिवार में बेटे अवधेश कुमार, सुभाष व राजेश का है. पुलिस के मुताबिक राजेश की पत्नी बेबी का आरोप है कि सास शकुंतला बुधवार को घर के दरवाजे पर खड़ी थीं. वह उन्हें खाने के लिए बुलाने गई तो पड़ोसी शीतल हाथ में गोलगप्पे लेकर जा रही थी. उसने शकुंतला से गोलगप्पे खाने के लिए पूछा तो उन्होंने मना कर दिया.
6 दिन बाद कुनो नेशनल पार्क वापस लौटा नामीबियाई चीता, ओबान की तलाश में जुटी थी वन विभाग की कई टीमें
मृतका की बहू ने बताया कि गोलगप्पा खाने से इनकार करने की बात पड़ोसी शीतल को पसंद नहीं आई और बहस करने लगी. इस दौरान शीतल की मां बेटी और भाभी मधु, मीनाक्षी व शालू भी आ गईं और चारों ने शकुंतला को पीटना शुरू कर दिया. इस बीच शीतल ने शकुंतला को जोर से धक्का दे दिया. शकुंतला सिर के बल नीचे गिर गईं और चोट के कारण उनकी मौत हो गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Golgappa
गोलगप्पा खाने के चक्कर में सहेली से हुई बहस, महिला की चली गई जान