डीएनए हिंदीः देश के वीआईपी की सुरक्षा में अब जल्द ही महिला कमांडो की तैनाती होगी. वीआईपी की सुरक्षा के लिये प्रशिक्षित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) महिला कमांडो की पहली टुकड़ी जल्द ही गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी के साथ भी सबसे अधिक खतरे वाली हस्तियों की सुरक्षा करती दिखाई देगी. खास तौर पर इन कमांडो का काम पांच राज्यों में आगामी चुनावों के दौरान इनके साथ मौजूद रहना भी शामिल है. 32 महिला कमांडो की पहली टुकड़ी तैयार हो चुकी है जो जनवरी से तैनात कर दी जाएगी. इन्हें ‘जेड-प्लस’ सुरक्षाघेरा प्राप्त लोगों की रक्षा करने का काम सौंपा जाएगा.

सूत्रों ने कहा कि इन महिला कमांडो ने वीआईपी सुरक्षा दायित्वों, निहत्थे युद्ध, जामा तलाशी और विशेष हथियारों से फायरिंग में अपना 10 सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया है और अब इन्हें जनवरी में किसी समय तैनात किया जाएगा. इस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त लोगों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ ही उनकी पत्नी गुरशरण कौर शामिल हैं.  

करीब एक दर्जन अन्य जेड प्लस श्रेणी की सीआरपीएफ सुरक्षा प्राप्त लोगों के पास बारी-बारी से यह महिला कमांडो टुकड़ी तैनात की जाएगी. महिला कमांडो को इन वीआईपी की गृह सुरक्षा टीम के हिस्से के रूप में तैनात किया जाएगा और वे पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान, यदि आवश्यक हो तो सुरक्षा प्राप्त लोगों के साथ दौरे पर भी जाएंगी. 

Url Title
women commandos of crpf will be deployed for the security of home minister sonia gandhi amit shah priyanka
Short Title
Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में तैनात होंगी महिला कमांडो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
women commandos of crpf will be deployed for the security of home minister sonia gandhi amit shah priyanka
Caption

अब महिला कमांडो करेंगी वीआईपी की सुरक्षा

Date updated
Date published