Shocking News: महाराष्ट्र के पुणे में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है. पुणे के येरवादा इलाके में एक बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (BPO) कंपनी में 28 साल की युवती को उसके ही साथी कर्मचारी ने किचन के चाकू से लगातार वार करके बुरी तरह गोद दिया है. यह जघन्य हमला ऑफिस पार्किंग में ही दर्जनों लोगों की मौजूदगी में किया गया, लेकिन किसी ने भी युवती को बचाने के लिए हमलावर को रोकने की कोशिश नहीं की. सभी लोग खड़े होकर देखते रहे. बताया जा रहा है कि हमलावर से युवती ने कई बार अपने पिता की बीमारी का झूठ बोलकर पैसे उधार लिए थे, लेकिन वापस मांगने पर युवती ने इंकार कर दिया. इसी धोखेबाजी से नाराज होकर उसने इतना जघन्य कदम उठा दिया. आरोपी युवक को पुणे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है.
दो दिन पहले हुई घटना का वीडियो वायरल
यह जघन्य घटना दो दिन पहले मंगलवार (7 जनवरी) को येरवादा की WNS ग्लोबल कंपनी के परिसर में हुई है. पुणे पुलिस (Pune Police) के मुताबिक, 30 वर्षीय आरोपी कृष्णा कन्नौजा को हिरासत में ले लिया गया है. कृष्णा संबंधित कंपनी में अकाउंटेंट के तौर पर काम करता है. उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतका शुभदा कोदरे (28 वर्ष) अपने पिता के बीमार होने की बात कहती थी. उसने पिता का इलाज कराने के नाम पर उससे कई बार पैसे उधार लिए थे. उसने कोदरे से उधार वापस करने की बात कही तो उसने इससे साफ इंकार कर दिया. इसके चलते दोनों के बीच बहस भी हुई थी.
पिता का हाल पूछने गया घर तो पता चला झूठ
कृष्णा ने पुलिस को बताया कि कोदरे के पैसा लौटाने से इंकार करने के बाद वह बेहद नाराज था. वह उसके पिता का हालचाल पूछने के लिए उसके पैतृक घर चला गया. वहां जाकर उसे शुभदा कोदरे के पिता के पूरी तरह स्वस्थ होने की जानकारी मिली. उन्होंने किसी भी तरह की बीमारी नहीं होने की बात कही. कृष्णा के मुताबिक, इससे उसे अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ और वह बेहद नाराज था.
पार्किंग में हुई दोनों के बीच बहस, गुस्से में मारा चाकू
कृष्णा कन्नौजा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को शाम 6 बजे ऑफिस की पार्किंग में उसने शुभदा कोदरे को रोका. उसने शुभदा को उसके झूठ की पोल खुलने की जानकारी दी और अपना पैसा वापस मांगा. इस पर शुभदा उससे बहस करने लगी. दोनों के बीच हुई बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में कृष्णा ने किचन चाकू से उस पर वार कर दिया. उसने गुस्से में शुभदा को एक के बाद एक कई बार चाकू मारे.
वीडियो बनाते रहे लोग, चाकू फेंका तो दिखाया पकड़ने का जोश
जब कृष्णा ने शुभदा को चाकू मारा तो पार्किंग में दर्जनों लोग खड़े हुए थे, लेकिन किसी ने भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई. इस दौरान कुछ लोग इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करते रहे. जब शुभदा जमीन पर गिर पड़ी और कृष्णा ने चाकू को एकतरफ फेंक दिया. इसके बाद भीड़ को जोश आया और उन्होंने कृष्णा को दबोचकर उसकी जमकर धुलाई कर दी. इस दौरान शुभदा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. कृष्णा को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस जघन्य हत्याकांड का वीडियो कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो बेहद वायरल हो रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ऑफिस में ही महिला साथी को चाकुओं से गोदा, पुणे के BPO में खौफनाक हत्या