डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में एक महिला ने गर्भवती होने के लिए अर्जी लगाई है. महिला ने कहा है कि वह मां बनना चाहती है इसलिए जेल में बंद उसके पति को कोर्ट रिहा कर दे. महिला ने कहा है कि 15 से 20 दिनों के लिए ही सही, उसके पति को रिहा कर दिया जाए, जिससे वह मां बन सके. महिला की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने मेडिकल जांच के आदेश दिए हैं, जिससे यह पता चल सके कि वह मां बन सकती है या नहीं. 

महिला का पति एक आपराधिक मामले में इंदौर सेंट्रल जेल में बंद है. महिला ने कहा है कि कोर्ट 15 से 20 दिनों के लिए उसके पति को रिहा कर दे, जिससे वह मां बन सके. महिला ने हाई कोर्ट से कहा है कि संतान पैदा करना मौलिक अधिकार है, इसलिए अदालत उसके पति को रिहा कर दे.

कोर्ट ने क्या कहा?
महिला की दलीलों को सुनने के बाद जस्टिस विवेक अग्रवाल की बेंच ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन को विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम बनाने का निर्देश दिया है. डॉक्टरों का पैनल, कोर्ट को यह बताएगा कि महिला शारीरिक रूप से गर्भधारण कर सकती है या नहीं. केस की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होने वाली है. महिला याचिकाकर्ता की जांच डॉक्टरों की स्पेशल टीम 7 नवंबर को करेगी.

इसे भी पढ़ें- जलती चिता से उड़ने लगे नोट, आग बुझाने दौड़े लोग, जानिए क्या है पूरा मामला

महिला ने इस केस का किया जिक्र 
महिला ने अपनी याचिका में रेखा बनाम राजस्थान सरकार का जिक्र करते हुए कहा है कि पहले भी ऐसे मामले में जमानत दी जा चुकी है. एक बेंच ने संतान प्राप्ति के लिए एक कैदी को 15 दिनों की पैरोल दी थी. 

ये भी पढ़ें- Viral Video: शराबबंदी वाले बिहार में एक दिन में दो जगह शराब लूट, एक्सीडेंट वाली

क्या है विपक्षी वकील का तर्क?
सरकार की ओर से पेश वकील का कहना है कि महिला रजोनिवृत्ति की उम्र पार कर चुकी है. वह गर्भवती नहीं हो सकती है. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हाई कोर्ट ने मेडिकल कॉलेज के डीन को 5 डॉक्टरों की एक टीम गठित करने का निर्देश दिया है. इस पैनल में 3 स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक मनोचिकित्सक और दूसरा एंडोक्रिनोलॉजिस्ट है शामिल होंगे. यह टीम महिला की जांच करेगी कि क्या वह गर्भ धारण कर सकती है या नहीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Woman Seeks bail Of Jailed Husband To Beget A Child File petition in MP High Court
Short Title
मां बनना चाहती है पत्नी, जेल में बंद है पति, HC से लगाई रिहाई की गुहार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर.
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Date updated
Date published
Home Title

मां बनना चाहती है पत्नी, जेल में बंद है पति, HC से लगाई रिहाई की गुहार
 

Word Count
421