Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक महिला PCS अफसर के साथ मारपीट करने और उनके प्राइवेट पार्ट को टच करने की घटना सामने आई है. आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला अफसर के पति के साथ भी आरोपियों ने जमकर मारपीट की और लूटपाट को भी अंजाम दिया है. यह घटना महिला अफसर के रात के समय स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाते समय हुई, जब दूसरे पक्ष ने इस पर ऐतराज जताने के बाद उन पर हमला बोल दिया. दोनों पक्षों की तरफ से अलीगढ़ पुलिस के तहरीर दी गई है, जिनके आधार पर घटना की जांच की जा रही है. पुलिस ने अभी किसी भी पक्ष से किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

अलीगढ़ में ही तैनात है महिला अफसर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित महिला अफसर अलीगढ़ (Aligarh News) में ही तैनात है. वह पराग डेयरी में ऑडिट ऑफिसर के तौर पर तैनात हैं. महिला अफसर अपने पति के साथ अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी इलाके में रहती हैं.  वहीं पर उनके साथ एक अधिवक्ता मेघराज सिंह और उनके बेटों ने कथित रूप से हमला किया है. महिला अफसर ने जो तहरीर पुलिस को दी है, उसमें उन्होंने कहा,'मैं एक एनजीओ जीव दया फाउंडेशन से जुड़ी हूं और रोजाना आवारा पशुओं को खाना खिलाने का काम करती हूं. मैं अपने घर के बाहर कुत्तों को खाना खिला रही थी. इसी दौरान अधिवक्ता मेघराज सिंह और उसके पांच बेटे मेरे साथ गाली-गलौच करने लगे. जब हमने इसका विरोध जताया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.

मेरे प्राइवेट पार्ट पर लगाया गलत तरीके से हाथ
पीड़िता अफसर ने गंभीर आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए जानबूझकर उनके प्राइवेट पार्ट को भी गलत तरीके से छुआ है. उन्हें रोकने आए महिला अफसर के पति को भी जमकर पीटा गया और उनके गले से सोने की चेन, अंगुलियों से अंगूठी व अन्य सामान लूट लिया गया. थाना बन्ना देवी पुलिस ने महिला अफसर की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

अधिवक्ता पक्ष ने भी दर्ज कराई क्रॉस FIR
अलीगढ़ पुलिस के सीओ सिटी सेकंड राजीव द्विवेदी के मुताबिक, इस मामले में अधिवक्ता पक्ष ने भी क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने पीड़ित महिला अफसर और उनके पति के खिलाफ तहरीर दी है. फिलहाल दोनों मामलों की जांच जारी है, जिसमें सामने आया है कि महिला एक एनजीओ के जरिये जानवरों को खाना खिला रही थी. इसी दौरान झगड़ा हुआ है. तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
woman pcs officer molested accused touch her private part beaten her husband over argument of feeding stray dogs in aligarh read uttar pradesh news
Short Title
अलीगढ़ में महिला PCS अफसर से क्रूरता, पहले प्राइवेट पार्ट छुआ, फिर पति समेत जमकर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP Crime News
Date updated
Date published
Home Title

अलीगढ़ में महिला PCS अफसर से क्रूरता, पहले प्राइवेट पार्ट छुआ, फिर पति समेत जमकर धुना

Word Count
440
Author Type
Author