डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) जिले में अपनी ही शादी का कार्ड बांटने गई एक 18 साल की लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि गांव के ही 3 लड़कों ने उसके साथ गैंगरेप किया है.
पीड़िता ने कहा है कि आरोपियों ने उसका अपहरण (Kidnapped) किया और एक स्थानीय नेता के पास ले गए. फिर उसे दतिया जिले के एक गांव में रहने के लिए मजबूर किया गया. मध्य प्रदेश पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी है.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके साथ 18 अप्रैल को 3 लड़कों ने गैंगरेप किया है. आरोपी पीड़िता के गांव के ही हैं. वह अपनी शादी का कार्ड बांटने निकली थी तभी आरोपियों ने अपहरण कर लिया.
Odisha: ढाई साल के बेटे के सामने हैवानियत, 79 दिनों तक महिला से रेप करता रहा तांत्रिक
21 अप्रैल को होने वाली थी शादी
पीड़िता की शादी 21 अप्रैल को होने वाली थी. उसने आरोप लगया है कि उसे अलग-अलग जगहों पर आरोपी कुछ दिनों के लिए ले गए थे फिर एक नेता के पास उसे छोड़ दिया था. नेता ने अगले कुछ दिनों तक उसे झांसी में ही रखा. पीड़िता को फिर दातिया के एक गांव भेज दिया गया.
गैंगरेप के बाद आरोपियों ने बेचा
पीड़िता को उसकी मर्जी के खिलाफ किसी के साथ रहने के लिए मजबूर किया गया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे बेच दिया गया. पीड़िता ने किसी तरह से अपने पिता के फोन किया और अपने लोकेशन की जानकारी दी. पीड़िता पटिहारी गांव में ठहरी हुई थी. पीड़िता के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई जिसके बाद उसका रेस्क्यू किया गया.
Bihar: पापा करते हैं रेप, मां भी नहीं सुनती... Video बना न्याय के लिए थाने पहुंच गई बेटी
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
तेहरौली के सर्किल ऑफीसर (CO) अनुज सिंह ने कहा है कि पीड़िता ने कुछ लोगों के खिलाफ अपहरण की शिकायत दी थी. पीड़िता का आरोप है कि उसे अपहरण के बाद गैंगरेप किया गया फिर बेच दिया गया. संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान भी दर्ज हो गया है. केस की जांच जारी है. (PTI इनपुट के साथ)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
UP: अपनी ही शादी का कार्ड बांटने निकली थी लड़की गांव के लड़कों ने किया गैंगरेप