भारतीय राजस्व सेवा (India Revenue Service) की एक महिला अफसर ने उन लोगों के लिए मिसाल कायम कर दी है, जो ट्रांसजेंडर हैं या सर्जरी के जरिये जेंडर चेंज कराकर अपनी पहचान की लड़ाई लड़ रहे हैं. इस महिला IRS अफसर ने अपना जेंडर चेंज कराकर पुरुष बनने के बाद सरकारी दस्तावेजों में अपनी नई पहचान दर्ज कराई है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सभी सरकारी रिकॉर्ड में उनका नाम और जेंडर चेंज किए जाने की अनुमति दे दी है. यह पहली बार है, जब भारतीय सिविल सेवा (Indian Civil Services) में किसी अफसर के आधिकारिक दस्तावेजों में इस तरह का परिवर्तन किया गया है. इस परिवर्तन के बाद 35 वर्षीय महिला IRS अफसर एम. अनुसूया आधिकारिक तौर पर पुरुष IRS अफसर एम. अनुकातिर सूर्या के नाम से पहचानी जाएंगी. साथ ही लिंग वाले कॉलम में भी उनके आगे महिला की जगह पुरुष लिखा जाएगा.
हैदराबाद में जॉइंट कमिश्नर हैं अनुसूया
अनुसूया फिलहाल हैदराबाद में कस्टम एक्साइज एंड सर्विस टैक्स अपीलैट ट्रिब्यूनल (CESTAT) के चीफ कमिश्नर ऑफिस में जॉइंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं. इस पोस्टिंग पर वे पिछले साल तैनात की गई थीं. अनुसूया के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, एमआर सूर्या ने अपना करियर दिसंबर, 2013 में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर शुरू किया था. उनकी पहली तैनाती चेन्नई में थी. साल 2018 में उन्हें प्रमोट करते हुए डिप्टी कमिश्नर बनाया गया था.
बीटेक इंजीनियर हैं अनुसूया
अनुसूया ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर रखी है. उन्होंने चेन्नई के मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेसन में बीटेक की थी. इसके बाद उन्होंने 2023 में भोपाल के नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट से साइबर लॉ एंड साइबर फोरेंसिक्स में पीजी डिप्लोमा किया था. अनुसूया के लिंग परिवर्तन को बदलने की राह साल 2014 के नालसा मामले में सु्प्रीम कोर्ट के व्यक्तिगत फैसले ने खोली थी. सुप्रीम कोर्ट ने तीसरे लिंग को मान्यता देते हुए कहा था कि लिंग की पहचान चुनना किसी का व्यक्तिगत मामला है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महिला IRS अफसर बन गई पुरुष, सरकार से की थी ये खास मांग, अब आया ऐसा फैसला