Shocking News: मध्य प्रदेश के देवास में एक खौफनाक मामला सामने आया है. सात महीने पहले मकान खाली करके चले गए किरायेदार के फ्रिज में महिला की लाश बरामद हुई है. लाश की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस यह मानकर चल रही है कि किरायेदार ने अपने साथ रह रही गर्लफ्रेंड या पत्नी की हत्या करने के बाद उसकी लाश फ्रिज में रख दी थी, लेकिन उसे ठिकाने नहीं लगा सका. फिलहाल महिला की शिनाख्त करने की कोशिश चल रही है. फरार किरायेदार की भी तलाश शुरू कर दी गई है. फ्रिज में लाश निकलने से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है.
सात महीने से चल रहा था फ्रिज, इस कारण नहीं सड़ी थी लाश
देवास शहर के वृंदावन धाम कॉलोनी में धीरेंद्र श्रीवास्तव का मकान है. उनके मकान में बलवीर सिंह चार महीने से अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. मकान का मास्टर बेडरूम और एक स्टूडियो रूम पिछले किरायेदार ने अब तक खाली नहीं किया था. इनमें से एक में पिछले किरायेदार का कुछ सामान और एक फ्रिज रखा हुआ था. बलवीर सिंह के परिवार को पिछले कई दिन से कमरे के अंदर से बेहद बुरी बदबू आ रही थी. इसके चलते शुक्रवार दोपहर उन्होंने एक कमरे का ताला तोड़कर दरवाजा खोला. जब उन्होंने बदबू का कारण जानने के लिए अंदर रखे फ्रिज का दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए. फ्रिज में एक महिला की लाश को बुरी तरह ठूंसकर रखा गया था. फ्रिज ऑन था. इस कारण यह लाश धीरे-धीरे सड़ रही थी और अब उसमें से बदबू आना शुरू हुई थी. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना बीएनपी थाना पुलिस को दी.
पति-पत्नी और दो बच्चे रह रहे थे पहले
बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने मीडिया को बताया कि मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव ने इससे पहले मकान में संजय पाटीदार, उनकी पत्नी और दो बच्चों के रहने की पुष्टि की है. पाटीदार ने जुलाई, 2023 में मकान किराये पर लिया था और जून, 2024 में खाली कर दिया था. बंद पड़े कमरे में पाटीदार ही अपना फ्रिज और कुछ सामान छोड़ गए थे. इसके बाद वह सामान लेने अब तक नहीं आए थे. फ्रिज से निकली लाश इतनी बिगड़ चुकी है कि वह पाटीदार की पत्नी है या कोई अन्य, इस बात की पु्ष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस महिला की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है.
साड़ी बेचती थी पाटीदार की पत्नी, पहचानता था पूरा मोहल्ला
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में पड़ोसियों के हवाले से कहा गया है कि इस मकान में पहले किराये पर रहने वाला दंपती बेहद मिलनसार था. सभी के साथ बातचीत करता था. उनके बीच कभी किसी तरह का विवाद भी नहीं देखा गया. किरायेदार की पत्नी मकान में ही साड़ी और चूड़ी आदि बेचती थी. इस कारण उन्हें पूरा मोहल्ला पहचानता था. हालांकि वे यह नहीं बता सके कि फ्रिज में मिली लाश उसी महिला की है या नहीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
MP में 7 महीने से बंद कमरे में रखा था फ्रिज, बदबू आने पर किरायेदार ने खोला दरवाजा और...