डीएनए हिंदी: Wing Commander Prithvi Singh Chauhan की आखिरी विदाई में हर आंख नम थी. आगरा के सपूत को अंतिम बार विदा करने बड़ी संख्या में लोग जुटे. विंग कमांडर की 12 साल की बेटी आराध्या अपने पिता की ही तरह पायलट बनना चाहती है. 7 साल के बेटे अविराज ने पापा की कैप पहनकर सलामी दी. यह नजारा किसी को भी भावुक करने के लिए काफी था. तमिलनाडु चॉपर क्रैश में अपनी जान गंवाने वाले 13 लोगों में विंग कमांडर चौहान भी थे.

शहर के सपूत को विदाई देने पहुंचे स्थानीय
शनिवार को विंग कमांडर का पार्थिव शरीर आगरा लाया गया. एयरपोर्ट पर डिफेंस अधिकारी और केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल भी मौजूद थे। अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे. विंग कमांडर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. 

पायलट बनना चाहती है आराध्या, पापा की कैप पहनी अविराज ने
विंग कमांडर की बेटी आराध्या ने कहा, ''मैं भी पापा की ही तरह बड़े होकर IAF में पायलट बनना चाहती हूं. मेरे पापा मेरे रोल मॉडल हैं. उन्होंने हमेशा मुझे लक्ष्य पूरा करने की प्रेरणा दी.'' 7 साल का अविराज भी बहन की ही तरह पिता को याद कर भावुक हो गया. अविराज ने पिता की एयरफोर्स कैप पहनकर उन्हें सैल्यूट किया.

शहर के सपूत पर लोगों ने बरसाए फूल 
विंग कमांडर चौहान की आखिरी विदाई के लिए श्मशान स्थल के बाहर बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई. उनके पार्थिव शरीर को जब ले जाया जा रहा था तब लोगों ने उस पर फूलल बरसाए. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घर जाकर परिवार को सांत्वना दी थी. 

(तस्वीर: PTI से साभार)

Url Title
Wing Commander Chauhan daughter wants to be iaf pilot son wears fathers cap
Short Title
पंचतत्व में विलीन हुए विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tamilnadu chopper Crash
Date updated
Date published