डीएनए हिंदी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले को जरूरत पड़ने पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपने के लिए तैयार है. सोनाली फोगाट की 22 अगस्त को गोवा में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस मामले में राज्य की पुलिस अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.  इनमें फोगाट के दो सहयोगी भी शामिल हैं, जिन पर हत्या का आरोप लगाया गया है.

सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहले ही उनसे बात कर चुके हैं और उन्होंने मामले की विस्तृत जांच का अनुरोध किया है. सावंत ने कहा कि खट्टर ने उन्हें बताया कि फोगाट परिवार चाहता है कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा, 'मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं है. आज सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद यदि आवश्यक हुआ, तो इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाएगा.' सावंत ने यह भी कहा कि गोवा पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- Sonali Phogat की मौत पर भाई ने किया बड़ा दावा, बोले- पैसे और प्रॉपर्टी हो सकते हैं हत्या की मुख्य वजह

सोनाली को दी गई थी ड्रग
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में चल रही जांच में सामने आया है कि उन्हें Methamphetamine नाम की ड्रग दी गई थी. सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह ने उन्हें Curlies रेस्टोरेंट की पार्टी में ये ड्रग्स दी थी. अब दोनों को ही 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा जा चुका है. जानते हैं कि आखिर किसी तरह की ड्रग्स है  Methamphetamine  और इसका शरीर पर क्या असर होता है.

ये भी पढ़ें- गोवा पुलिस ने जांच में किया बड़ा खुलासा, सोनाली को जबरन पिलाया गया था नशीला पदार्थ

क्या होता है मेथामफेटामाइन (Methamphetamine)
Methamphetamine एक बेहद शक्तिशाली और उत्तेजक ड्रग है जो सीधे नर्वस सिस्टम पर असर करता है. आमतौर पर इसे सूंघा या खाया जाता है या फिर इसका इंजेक्शन लिया जाता है. क्रिस्टल रूप में ये कांच के टुकड़ों जैसा चमकदार और सफेद नजर आता है. अक्सर नशे को बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Will there be a CBI inquiry into the Sonali Phogat death case Goa CM hints at Manohar Lal Khattar demand
Short Title
सोनाली फोगाट मौत केस की होगी CBI जांच? खट्टर की मांग पर गोवा CM ने दिए संकेत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sonali Phogat Autopsy
Date updated
Date published
Home Title

सोनाली फोगाट मौत केस की होगी CBI जांच? मनोहर लाल खट्टर की मांग पर गोवा CM ने दिए संकेत