डीएनए हिंदी: दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Chunav) को लेकर राजधानी के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर भाजपा (BJP) पर हमला बोला है. मुख्यमंत्री ने भाजपा को खुला चैलेंज दे दिया है. उनका कहना है कि 'भाजपा एमसीडी के चुनाव समय पर कराए और जीतकर दिखाए, अगर हम हार गए तो राजनीति छोड़ देंगे.'

CM केजरीवाल की भाजपा को चुनौती
मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर कहा, 'भाजपा अपने आप को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है. कमाल है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी एक छोटी सी आम आदमी पार्टी से घबरा के भाग गई? हिम्मत है तो MCD के चुनाव टाइम पे करवा के दिखाओ.'

यह भी पढ़ें- अब टिकट लेकर देख सकेंगे Bappi Lahiri का गोल्ड जूलरी कलेक्शन? बेटे ने बनाया यह खास प्लान

बहाना बनाकर टाले जा रहे चुनाव
इसके अलावा विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही खत्म के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, निगम एकीकरण का बहाना बनाकर बीजेपी आज एमसीडी चुनाव टाल रही है, क्या इस वजह से चुनाव टल सकते हैं? हो सकता है कल दूसरे राज्यों व लोकसभा चुनाव भी टाल दे. कल ये गुजरात हार रहे होंगे तो क्या यह कह कर टाल सकते हैं कि गुजरात और महाराष्ट्र को एक कर रहे हैं? क्या इसी तरह का कोई बहाना बना कर लोक सभा चुनाव टाले जा सकते हैं?

'जनता अपनी सरकार चुनें' 
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आज शहीदी दिवस है. भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु तीनों को आज फांसी पर लटकाया गया था. तीनों ने देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी. देश आजाद हुआ, एक संविधान बना, संविधान में जनता को पूरी ताकत दी गई कि जनता अपनी सरकार चुनें और वह सरकार जनता के सपनों को पूरा करे.'

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Will quit politics if BJP holds MCD polls on time and wins says Arvind Kejriwal
Short Title
CM केजरीवाल ने कहा- Delhi MCD Chunav समय पर कराओ हारे तो राजनीति छोड़ देंगे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CM Arvind Kejriwal
Date updated
Date published
Home Title

CM अरविंद केजरीवाल का BJP को चैलेंज, कहा- MCD चुनाव समय पर कराओ, हारे तो छोड़ देंगे राजनीति