डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) में आंतरिक गतिरोध की स्थिति है. वहीं पांच राज्यों के चुनावों में पार्टी की करारी हार के बीच पार्टी का बगावती गुट यानी G-23 पार्टी पर लगातार अपना दबाव बढ़ा रहा है. ऐसे में हार को लेकर आज कांग्रेस की वर्किंग कमेटी (CWC) बैठक जारी है जिसमें एक बार फिर G-23 के नेताओं ने यह मांग की है कि पार्टी का अध्यक्ष स्थायी हो और अब बदलाव की आवश्यकता है. सूत्रों के मुताबिक G-23 के नेताओं ने कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik) के नाम का सुझाव दिया था.
दरअसल, समाचार एजेंसी ANI ने बताया है कि G-23 समूह में शामिल आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल जैसे बड़े नेता नए अध्यक्ष की मांग कर रहे हैं. सभी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए मुकुल वासनिक का नाम सुझाया था लेकिन यह मंजूर नहीं हुआ है. वहीं सूत्रों ने यह भी कहा है कि नया पार्टी अध्यक्ष ठीक उसी तरह पार्टी को चलाए जैसे सोनिया गांधी ने वर्ष 2000 के शुरुआती दिनों में चलाया था.
G23 suggested Mukul Wasnik for Congress chief post: Source
— ANI Digital (@ani_digital) March 13, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/mmvx6tG8v9#Congress #G23 #MukulWasnik #AssemblyElections2022 pic.twitter.com/zsWCkDwemb
वहीं ANI से सूत्रों ने कहा, “हालांकि सोनिया गांधी कांग्रेस की अभी अंतरिम अध्यक्ष हैं लेकिन इसे वर्चुअली केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला चलाते हैं. इनकी कोई जिम्मेदारी निर्धारित नहीं है. राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं हैं लेकिन वह पर्दे के पीछे से इसे चलाते हैं और निर्णय लेते हैं. वह खुले तौर पर किसी से भी बातचीत नहीं करते.”
यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav ने फिर उठाया EVM का मुद्दा, बोले- अधिकारियों के स्वीकारने पर भी नहीं हुई कार्रवाई
गौरतलब है कि सूत्रों ने खुद को कांग्रेस का शुभचिंतक बताया है और वो पार्टी का विस्तार करने पर काम कर रहे हैं. वहीं यह भी सामने आया है कि कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल से लेकर रणदीप सिंह सुरजेवाला और अजय माकन के खिलाफ अन्य नेताओं ने सवाल भी उठाए हैं जो कि पार्टी के लिए एक और बड़ा झटका है.
यह भी पढ़ें- President Election: विधानसभा चुनाव के नतीजों का क्या होगा राष्ट्रपति चुनाव पर असर? जानें सब कुछ
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें)
- Log in to post comments