डीएनए हिंदीः 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले हैं. भाजपा इस समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी कर रही है. ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "न तो मुझे लगता है कि मुझे बुलाया जाएगा और न ही मेरी 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में जाने की इच्छा है. सरकार को मेरा एक ही सुझाव है कि वे अब उत्तर प्रदेश की जनता से झूठ न बोलें."

25 मार्च को होगा भव्य शपथ ग्रहण समारोह
योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को एकबार फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पिछले तीन दशकों में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि कोई मुख्यमंत्री लगातार दूसरी बार राज्य के सीएम पद की कमान संभालेगा. भाजपा ने शपथ ग्रहण समारोह को बड़ा और भव्य बनाने की तैयारी कर ली है. शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. 

जानिए कौन-कौन बनेगा समारोह का हिस्सा
हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न क्षेत्रों से संबंध रखने वाले लोगों को योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा ने प्रत्येक मण्डल और शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता को आमंत्रित किया है. जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं को सूची बनाकर भेजने का निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम की तैयारी के लिए प्रत्येक क्षेत्र के 2 कार्यकर्ताओं को एक दिन पहले यानी 24 मार्च को ही बुलाया गया है. 

हर जगह दिखेगा "कमल"
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आ रहे सभी कार्यकर्ताओं को अपनी गाड़ियों पर पार्टी का झंडा लगाकर आने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा 25 मार्च को उत्तर प्रदेश का कर कोना 'भाजपामय' दिखाई दे, इसके लिए हर जिला प्रमुख को जिले के प्रमुख चौराहे,  बाजार और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर होर्डिंग, बैनर और पोस्टर लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

भाजपा की है लोकसभा चुनावों पर नजर 
कहा जाता है कि 'मोदी-शाह युग की भाजपा' चुनाव जीतकर शांत नहीं बैठती बल्कि अगले चुनाव की तैयारी में जुट जाती है. भाजपा योगी आदित्यनाथ के इस शपथ ग्रहण समारोह को भी कुछ इसी तरह से भुनाने की कोशिश करती नजर आ रही है. भाजपा ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर अभी से काम शुरू कर दिया है. शपथ ग्रहण समारोह में हर वर्ग को बुलाया गया है. समाजसेवी, लेखक-साहित्यकार से लेकर मठ-मंदिरों के साधुओं तक को आमंत्रण भेजा गया है.

पढ़ें- Sonia Gandhi से मिले G23 के गुलाम नबी आजाद, जानिए दोनों के बीच हुई क्या बात

पढ़ें- Punjab Cabinet 2022: कल होगा शपथ ग्रहण समारोह, इन विधायकों को मिल सकता है मंत्री पद

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Will Akhilesh attend Yogi Adityanath's Oath ceremony, read to know more
Short Title
क्या योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में जाएंगे अखिलेश
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अखिलेश यादव
Date updated
Date published