डीएनए हिंदी: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने शुक्रवार को अहमदाबाद में रोड-शो भी किया. खुली जीप में सवार होकर पीएम मोदी गुजरात की जनता के बीच उतर आए और इस दौरान अहमदाबाद की सड़कों पर लाखों की संख्या में लोग निकले. ये ऐसा माहौल है जब गुजरात में यूपी समेत चार राज्यों की चुनावी जीत का जश्न मनाया जा रहा है. ऐसी में यह सड़क भाजपामय हो गई लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो का मुख्य आकर्षण बीजेपी की ऑरेंज हैट (Orange Hat) है.

आकर्षण का केंद्र बनी भगवा टोपी

अभी तक बीजेपी के सभी कार्यकर्ता स्कार्फ पहने नजर आते थे लेकिन पहली बार नारंगी रंग की टोपी लोगों का ध्यान खींच रही है.  पीएम मोदी के रोड शो में उन्होंने जो टोपी पहनी थी, उसकी चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है जिसमें बीजेपी लिखा हुआ है. हालांकि इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. 

इस टोपी के डिजाइन की बात करें तो टोपी का डिजाइन उत्तराखंड में टोपी और ब्रह्म कमल से प्रेरित लगता है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर पहना था. गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल (C.R. Patil) ने कहा कि कई सालों से गुजरात में भगवा रंग की टोपी पहन रहे हैं लेकिन इस बार हमने सोचा कि हमें गुणवत्ता पर काम करना चाहिए और इसे आकर्षक बनाना चाहिए इसलिए इसे डिजाइन किया गया.

तिरंगे को दर्शाती है टोपी

वहीं इस टोपी को लेकर भाजपा नेता हिरेन कोटके ने कहा कि टोपी को विशेष रूप से डिजाइन किया गया था जो भारतीयता का प्रतीक है. टोपी पर चिकन कढ़ाई के काम के साथ बीजेपी लिखा है. इस टोपी पर हरा और सफेद रंग भी है जो तिरंगे को दर्शाता है. वहीं इस टोपी के बारे में एक कार्यकर्ता ने कहा कि भाजपा ने टोपी के माध्यम से लोगों को अतीत की याद दिला दी है. इस तरह की टोपियां 80 और 90 के दशक में सार्वजनिक कार्यक्रमों में पहनी जाती थीं. ऐसी टोपी को फिर से देखना खुशी की बात है. 

यह भी पढ़ें- आखिर कैसे मिली Yogi Adityanath को प्रचंड जीत, जानिए जीत के अहम फैक्टर

जानकारी के मुताबिक शुरुआत मे बीजेपी ने करीब 30,000 ऐसे कैप तैयार किए हैं और जैसे-जैसे मांग बढ़ेगी हम और ऑर्डर देंगे. इसे गुजराती अस्मिता से जोड़कर देखा जा रहा है आपको बता दें कि भाजपा ने गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के कारण अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें- कौन हैं Punjab के 'नेल्सन मंडेला' को हराने वाले AAP के गुरमीत सिंह खुड्डियां?

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
Why PM Modi's saffron cap came into the limelight, know what is its political significance
Short Title
गुजराती अस्मिता से जोड़कर देखी जा रही है भगवा टोपी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Why PM Modi's saffron cap came into the limelight, know what is its political significance
Date updated
Date published