डीएनए हिंदी: देश की सबसे तेज चलने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को चलाना लोको पायलटों के लिए गर्व का अनुभव है. ऐसे में अपने नाम अनेकों रिकॉर्ड दर्ज करा चुकीं भारतीय रेलवे में काम करने वाली एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव ने अब एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वह वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने वाली पहली लोको पायलट बन गई हैं. उनकी इस उपलब्धि को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी उन्हें बधाई दी है. 

सुरेखा यादव ने 13 मार्च को सोलापुर सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई थी. वंदे भारत को देश की सबसे लग्जरी ट्रेन माना जाता है. बता दें कि सुरेखा महाराष्ट्र के सतारा जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने 1988 में पहली बार भारतीय रेल की चलाई थी और इसके साथ ही वह एशिया की पहली महिला लोको पायलट बन गई थीं. सुरेखा यादव की उपल्बधि पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, "वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली महिला लोको पायलट श्रीमती सुरेखा यादव."

गर्मी में खुद को रखना है ठंडा तो फटाफट घर ले आएं ये Air Cooler, बिजली खपत और कीमत दोनों हैं कम

साल 2000 में जब ममता बनर्जी रेल मंत्री थीं तो उस चार महानगरीय शहरों में लेडीज स्पेशल लोकल ट्रेन चलाईं  गई थीं. इसके चालक दल में भी सुरेखा को जगह दी गई थी. इसके अलावा 8 मार्च 2011 को सुरेखा ने  लग्जरी ट्रेन डेक्कन क्वीन भी चलाई थी और वह इसे पुणे से सीएसटी तक लेकर गईं थीं उनके लिए यह एक बड़ा भावुक कर देने वाला पल था. 

सबसे सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मात्र 5,999 में घर ले आएं Nokia C12 

गौरतलब है कि पहली बार वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन चलाने को लेकर सुरेखा यादव का मुंबई के सीएसएमटी स्टेशन पर सम्मान किया गया. बता दें कि ट्रेन सोलापुर से राइट टाइम चली थी और 5 मिनट पहले सीएसएमटी स्टेशन पहुंची थी, हालांकि सुरेखा यादव ने सभी नियमों का पालन करते हुए ही ट्रेन चलाई थीं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
who is surekha yadav indian railways first female locopilot operate vande bharat express ashiwini vaishnaw twe
Short Title
कौन है एशिया की पहली महिला लोको पायलट, वंदे भारत एक्सप्रेस चलाकर बना दिया नया रि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
who is surekha yadav indian railways first female locopilot operate vande bharat express ashiwini vaishnaw twe
Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं एशिया की पहली महिला लोको पायलट, वंदे भारत एक्सप्रेस चलाकर बना दिया नया रिकॉर्ड