डीएनए हिंदी: देश की सबसे तेज चलने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को चलाना लोको पायलटों के लिए गर्व का अनुभव है. ऐसे में अपने नाम अनेकों रिकॉर्ड दर्ज करा चुकीं भारतीय रेलवे में काम करने वाली एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव ने अब एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वह वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने वाली पहली लोको पायलट बन गई हैं. उनकी इस उपलब्धि को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी उन्हें बधाई दी है.
सुरेखा यादव ने 13 मार्च को सोलापुर सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई थी. वंदे भारत को देश की सबसे लग्जरी ट्रेन माना जाता है. बता दें कि सुरेखा महाराष्ट्र के सतारा जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने 1988 में पहली बार भारतीय रेल की चलाई थी और इसके साथ ही वह एशिया की पहली महिला लोको पायलट बन गई थीं. सुरेखा यादव की उपल्बधि पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, "वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली महिला लोको पायलट श्रीमती सुरेखा यादव."
Vande Bharat - powered by Nari Shakti.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) March 13, 2023
Smt. Surekha Yadav, the first woman loco pilot of Vande Bharat Express. pic.twitter.com/MqVjpgm4EO
गर्मी में खुद को रखना है ठंडा तो फटाफट घर ले आएं ये Air Cooler, बिजली खपत और कीमत दोनों हैं कम
साल 2000 में जब ममता बनर्जी रेल मंत्री थीं तो उस चार महानगरीय शहरों में लेडीज स्पेशल लोकल ट्रेन चलाईं गई थीं. इसके चालक दल में भी सुरेखा को जगह दी गई थी. इसके अलावा 8 मार्च 2011 को सुरेखा ने लग्जरी ट्रेन डेक्कन क्वीन भी चलाई थी और वह इसे पुणे से सीएसटी तक लेकर गईं थीं उनके लिए यह एक बड़ा भावुक कर देने वाला पल था.
सबसे सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मात्र 5,999 में घर ले आएं Nokia C12
गौरतलब है कि पहली बार वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन चलाने को लेकर सुरेखा यादव का मुंबई के सीएसएमटी स्टेशन पर सम्मान किया गया. बता दें कि ट्रेन सोलापुर से राइट टाइम चली थी और 5 मिनट पहले सीएसएमटी स्टेशन पहुंची थी, हालांकि सुरेखा यादव ने सभी नियमों का पालन करते हुए ही ट्रेन चलाई थीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
कौन हैं एशिया की पहली महिला लोको पायलट, वंदे भारत एक्सप्रेस चलाकर बना दिया नया रिकॉर्ड