डीएनए हिंदी: AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने रविवार को सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डाभोल पर निशाना साधते हुए हुए कहा कि उन्हें बताया चाहिए देश में धार्मिक कट्टरता कौन फैला रहा है.ओवैसी ने कहा, ‘हम तो यह उम्मीद कर रहे थे कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बताते कि वो चंद लोग कौन हैं..उन्हें देश को बताना चाहिए वो लोग कौन हैं. उन्हें स्पष्ट बोलना चाहिए.’ 

गौरतलब है कि एनएसए अजीत डोभाल ने शनिवार को विभिन्न धर्मों के नेताओं से धर्म और विचारधारा के नाम पर वैमनस्यता पैदा करने की कोशिश कर रही कट्टरपंथी ताकतों का मुकाबला करने का आग्रह किया था. डोभाल ने कहा था कि कुछ तत्व ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो भारत की प्रगति को बाधित कर रहा है. वे धर्म और विचारधारा के नाम पर खटास और संघर्ष पैदा कर रहे हैं और यह पूरे देश को प्रभावित कर रहा है. NSA ने यह ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल (एआईएसएससी) द्वारा आयोजित एक अंतरधार्मिक सम्मेलन में कही.

Monsoon Session: हंगामा, निलंबन, धरना... राज्यसभा में एक भी बिल पास नहीं, सरकार के सामने अब ये संकट

'सविंधान को कमजोर करने की हो रही कोशिश'
कट्टरपंथ को बढ़ावा देने संबंधी आरोपों पर असदुद्धीन ओवैसी ने कहा ‘हां पूरे भारत में हम ही कट्टरता फैलाते हैं, बाकी सब दूध के धुले हैं.’ श्रीलंका में राजनीतिक संकट के बारे में उन्होंने कहा, ‘श्रीलंका की ये स्थिति इसलिए हुई क्योंकि वहां की सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे का समाधान नहीं किया और जनता को कुछ बताया नहीं.’ उन्होंने कहा कि डेटा निकलना चाहिए और बताना चाहिए. हम उम्मीद करते हैं कि भारत में उस तरह के हालात ना पैदा हो. ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले कुछ वर्षों से कार्यपालिका संसद में विधायका को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे बहस की गुंजाइश कम हो गई है.

Top News Today: संजय राउत की गिरफ्तारी, महंगाई पर चर्चा समेत इन 5 बड़ी खबरों पर रहेगी देश की नजर

'संसद में एक साल में होती हैं 60-65 दिन ही बैठक'
ओवैसी ने कहा कि संसद के मानसून सत्र में 14 विधेयक पेश हुए और चंद मिनटों में पास भी हो गए. संसद में एक साल में सिर्फ 60-65 दिन ही बैठक होती है ऐसे में कैसे हम जनता के मुद्दों को उठाएंगे. उदयपुर की घटना के सवाल पर ओवैसी ने कहा ‘हमने घटना की निंदा की है और हमारा मानना है कि जब कन्हैयालाल ने पुलिस को शिकायत दी थी तब पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए थी. अगर उस वक्त कार्रवाई की गई होती यह घटना नहीं होती.’

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
Who is spreading bigotry in the country Asaduddin Owaisi asked questions to NSA Ajit Doval
Short Title
कौन फैला रहा है देश में कट्टरता? असदुद्दीन ओवैसी ने NSA अजीत डोभाल से पूछे सवाल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
gyanvapi masjid survey asaduddin owaisi says you snatched babri but will not gyanvapi  
Caption

image credit- twitter/aimim_national

Date updated
Date published
Home Title

कौन फैला रहा है धार्मिक कट्टरता? असदुद्दीन ओवैसी ने NSA अजीत डोभाल से पूछे सवाल