डीएनए हिंदी: गणतंत्र दिवस  (Republic Day Parade) की परेड में केरल (Kerala) की झांकी को शामिल होने की मंजूरी नहीं मिली है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से पत्र लिखकर अपील की है गणतंत्र दिवस की परेड में केरल की झांकी को शामिल किया जाए.

सीएम विजयन ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा, 'हमारी झांकी में महान दार्शनिक और समाज सुधारक नारायण गुरु (Narayana Guru) की तस्वीर शामिल है, जिन्होंने पिछली शताब्दी में केरल के पुनर्जागरण आंदोलन का नेतृत्व किया था. उनके विचारों और कार्यों ने न केवल देश बल्कि दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया.'

Republic Day 2022: 75 विमानों के साथ होगा आज तक का सबसे बड़ा फ्लाईपास्ट, Rafale भी होंगे शामिल

कौन थे नारायण गुरु?

नारायण गुरु का जन्म 22 अगस्त, 1856 को तिरुवनंतपुरम के पास स्थित एक गांव चेम्पाझंथी (Chempazhanthi) में हुआ था. उनके पिता का नाम मदन आसन था जो एक किसान थे. उमकी मां का नाम कुट्टी अम्मा था. माता-पिता उन्हें नानू कहते थे. यह नारायणन का संक्षिप्त नाम है. नारायण  गुरु एझावा जाति से आते थे. उन्हें सामाजिक तौर पर पिछड़ा माना जाता है. उन्होंने धार्मिक ग्रंथों का गहन अध्ययन किया. 

नारायण स्वामी कई साल तक संन्यासी की तरह भी घूमे और सामाजिक संघर्ष की लड़ाई लड़ी. नारायण ने उन रूढ़िवादी प्रथाओं से लड़ाई लड़ी थी जिसके कारण मनुष्यों में विभाजन हुआ और उन्होंने बंधुता, स्वतंत्रता और सभी के लिए शिक्षा के अधिकार के दर्शन का प्रचार किया. वह भक्त संत के साथ कवि भी थे. उन्होंने एक जाति, एक धर्म, एक ईश्वर का नारा भी दिया था. 

सीएम ने क्या की है अपील? पढ़ें-

इस बार केरल की झांकी की थीम में नारायण गुरु हैं. इसलिए केरल सरकार केंद्र से अपील कर रही है कि झांकी को गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शित करने दिया जाए जिससे युवाओं और देश को बेहतर संदेश मिले.

यह भी पढ़ें-
गणतंत्र दिवस पर नहीं आएंगे विदेशी मुख्य अतिथि, जानिए क्या है बड़ी वजह

Republic Day Parade और PM मोदी के दौरे पर आतंकी हमले की आशंका, खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट

Url Title
Who is Narayan Guru Kerala CM writes PM Modi state tableau Republic Day parade
Short Title
कौन थे Narayan Guru जिनकी झांकी को लेकर सीएम Vijayan ने लिखा PM Modi को पत्र?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Narayan Guru.
Caption

Narayan Guru.

Date updated
Date published
Home Title

कौन थे Narayan Guru जिनकी झांकी को लेकर सीएम Vijayan ने लिखा PM Modi को पत्र?