RJ Simran Singh Death: मशहूर रेडियो जॉकी और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर सिमरन सिंह का निधन हो गया है. सिमरन सिंह का शव हरियाणा के दिल्ली से सटे गुरुग्राम में उनके फ्लैट में मिला है. गुरुग्राम के सेक्टर-47 की एक सोसाइटी में किराये के फ्लैट में रह रहीं सिमरन सिंह को वहीं पर बेहोशी की हालत में पाया गया था. इसके बाद उन्हें तत्काल पार्क हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना है, लेकिन शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो पाएगा. शव को सिमरन के परिजनों को सौंप दिया गया है.
फंदे पर लटका मिला था शव
मूल रूप से जम्मू निवासी सिमरन सिंह पिछले कुछ समय से रेडियो जॉकी के बजाय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की भूमिका में ज्यादा एक्टिव थीं. First Post की रिपोर्ट में गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) के हवाले से दावा किया गया है कि सिमरन का शव बुधवार देर रात उनके फ्लैट में पाया गया. पुलिस को सिमरन के एक दोस्त ने सूचना दी, जो उनके साथ ही फ्लैट में रह रहा था. 25 वर्षीय सिमरन का शव फंदे पर टंगा हुआ था. उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस अब हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
'जम्मू की धड़कन' के थे लाखों फॉलोअर्स
सिमरन सिंह इंस्टाग्राम (Instagram) पर बेहद पॉपुलर थीं. वे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के तौर पर काम कर रही थीं. उनके इंस्टा अकाउंट @rjsimransingh की बायो के हिसाब से सिमरन खुद को 'जम्मू की धड़कन' कहकर पुकारती थीं. उनके फैंस में वह इसी नाम से मशहूर थीं. उनके इंस्टाग्राम पर करीब 6,82,000 फॉलोअर्स थे. उनकी मौत की खबर से फैंस भी भौचक्के रह गए हैं.
13 दिसंबर को अपलोड की थी आखिरी पोस्ट
सिमरन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर को अपलोड की थी. रील्स के तौर पर अपलोड की गई पोस्ट में वह खूबसूरत गाउन पहनकर कहीं समुद्र तट पर खिलखिलाती दिख रही हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था,'बस एक लड़की जो अंतहीन हंसी और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर छा रही है.' सिमरन की मौत की खबर सुनते ही इस पोस्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रेडियो जॉकी सिमरन सिंह की मौत, फ्लैट में मिली लाश, सुसाइड या मर्डर में उलझी गुत्थी