Punjab News: पंजाब के मोहाली में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने एक घर पर छापा मारा. ईडी टीम ने घर की तलाशी ली और उसके मालिक सिमरन प्रीत पनेसर (Simran Preet Panesar) से पूछताछ की. सिमरन प्रीत पनेसर के खिलाफ कनाडा पुलिस की तरफ से वारंट जारी है, जिनके ऊपर अप्रैल, 2023 में टोरंटो के पियरसन एयरपोर्ट पर हुई आज तक की सबसे बड़ी गोल्ड लूट का आरोप है. 32 साल के सिमरन प्रीत पनेसर उस समय एयर कनाडा में मैनेजर के तौर पर तैनात थे, जब 2 करोड़ कनाडाई डॉलर (करीब 1,21,97,12,400 रुपये) के सोने और 25 लाख कनाडाई डॉलर की विदेशी करेंसी की लूट को अंजाम दिया गया था.
क्या बताया ईडी टीम ने छापे के बाद
ईडी टीम शुक्रवार सुबह पंजाब के मोहाली के सेक्टर-79 में सिमरन प्रीत पनेसर के घर पहुंची. HT की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सीनियर ईडी अफसर ने कहा,'हमारी टीमें सिमरन प्रीत से पूछताछ कर रही हैं.' बता दें कि ईडी वित्तीय अपराधों की जांच करने वाली केंद्रीय एजेंसी है, जो भारत से बाहर किए अपराधों की शायद ही जांच करती है. इसके बावजूद ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की है, क्योंकि आरोपी फिलहाल भारत में मौजूद है और यह माना जा रहा है कि कनाडा में लूटे गए सोने व विदेशी करेंसी का कुछ हिस्सा अवैध तरीकों से उसके पास भारत पहुंच सकता है.
क्या थी टोरंटो की गोल्ड लूट
टोरंटो के पीयरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 17 अप्रैल, 2023 को एक एयर कार्गो कंटेनर को फर्जी दस्तावेजों के जरिये लूट लिया गया था. इस कंटेनर में सोने की छड़ें और विदेशी करेंसी मौजूद थी. यह लूट एयरपोर्ट की सिक्योर स्टोरेज फैसेलिटी में की गई थी. कनाडा पुलिस के मुताबिक, इस कंटेनर में सोने की 6,600 छड़े थीं, जिनका वजन 400 किलोग्राम था. इनमें से हर एक छड़ 0.9999 फीसदी शुद्ध थी. इस सोने की कीमत करीब 2 करोड़ कनाडाई डॉलर थी. इसके साथ ही कंटेनर में 25 लाख कनाडाई डॉलर के बराबर विदेशी करेंसी भी मौजूद थी.
ज्यूरिख से टोरंटो के बैंक के लिए आया था सोना
यह सोना और विदेशी करेंसी स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख शहर से एयर कनाडा की फ्लाइट के जरिये टोरंटो पहुंचे थे, जहां इन्हें कनाडा के इस सबसे बड़े शहर के एक बैंक में पहुंचना था. कनाडा पुलिस के मुताबिक, फ्लाइट लैंड होने के कुछ ही देर बाद कार्गो को ऑफलोड किया गया और एयरपोर्ट पर ही एक अलग लोकेशन पर ट्रांसपोर्ट कर दिया गया. एक दिन बाद यह कंटेनर वहां से गायब हो गया.
इसे माना गया था कनाडा की सबसे बड़ी गोल्ड लूट
कनाडा की पील रीजनल पुलिस (Peel Regional Police) ने इसे अपने देश में आज तक की गई सबसे बड़ी गोल्ड लूट घोषित किया था. PRP ने अप्रैल 2024 में इस लूट के आरोप में 9 लोगों को चार्ज किया था, जिनमें सिमरन प्रीत पनेसर भी शामिल था. PRP ने सिमरन प्रीत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था. पनेसर और एक अन्य आरोपी परमपाल सिद्धू ब्रैम्पटन में रह रहे थे. परमपाल टोरंटो पीयरसन एयरपोर्ट की वेयरहाउस फैसेलिटी में काम करता था. कनाडाई पुलिस ने बाद में चोरी किए गए कार्गो कंटेनर को बरामद कर लिया था, जिसके अंदर उसे महज 90,000 कनाडाई डॉलर मिले थे. लेकिन इस मामले में पुलिस अब तक चोरी हुए सोने की बरामदगी नहीं कर सकी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Canada में 1,21,97,12,400 रुपये की गोल्ड लूट, छापा पंजाब में, आखिर कौन है Simran Preet Panesar