Pakistan New Army Chief: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान को लगातार मुंह की खानी पड़ रही है. उसके ड्रोन गिराने से लेकर भारतीय सेना से पाकिस्तान की मिसाइलें और फाइटर जेट्स को भी ध्वस्त कर दिया. इसबीच ही पाकिस्तानी सेना में दो फाड़ हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसबीच पाकिस्तान ने अपने सेना प्रमुख आसिम मुनीर को पद से हटाकर हिरासत में ले लिया है. उस पर पर्सनल एजेंडा चलाने का आरोप लगा है. वहीं उसकी जगह पर पाकिस्तान सरकार ने साहिर शमशाद मिर्जा (Sahir Shamshad Mirza) को नया सेना प्रमुख बना दिया गया है. आइए जानते हैं कि पाकिस्तान के नये सेना प्रमुख साहिर शमशाद मिर्जा कौन हैं...
कौन हैं पाकिस्तानी सेना प्रमुख साहिर शमशाद मिर्जा (Sahir Shamshad Mirza)
एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है. भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को लगातार करारा जवाब दिया है. इसीबीच पाकिस्तान सेना प्रमुख को हिरासत में ले लिया गया है. उसे हटाकर पाकिस्तान ने अपनी सेना की जिम्मेदारी साहिर शमशाद मिर्जा को दे दी है. इन्हें सेना प्रमुख बनाया गया है. दरअसल साहिर शमशाद मिर्जा शहबाज शरीफ के बेहद करीबी माने जाते हैं. लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (CJCSC) के चेयरमैन रह चुका है. इन्हें करीब 3 साल पहले सेना प्रमुख बनने की रेस में आगे माना जा रहा था, लेकिन इसकी जगह पर आसिम मुनीर को सेना प्रमुख चुना गया है. वहीं साहिर शमशाद मिर्जा को चीफ ऑफ जनरल स्टाफ (CGS) के रूप में पाकिस्तानी सेना का काम सौंपा गया. इससे पहले वह डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस के पद पर तैनात थे.
माता पिता का हो चुका है देहांत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साहिर शमशाद मिर्जा का जन्म पाकिस्तान में हुआ. बचपन में ही उसके माता पिता का देहांत हो गया था. वह अपने माता पिता के नाम की जगह कॉलम में अपनी यूनिट का नाम लिखते हैं. वह सिंध रेजिमेंट में काम कर चुके हैं. इसके साथ ही जनरल मुख्यालय में जनरल शरीफ़ की कोर टीम का हिस्सा थे. उसका शहबाज से अपना एक अलग रिश्ता है.
पाकिस्तानी सेना प्रमुख पर जानकारी लीक
पहलगाम में आतंकी हमले के 14 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत अलग अलग 9 जगहों पर आतंकवादियों के कैंप ध्वस्त कर दिये. इससे बौखलाएं पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन छोड़े और कई आम भारतीय लोगों की जान ले ली. इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया. इसबीच पाकिस्तानी सेना पर और उसके प्रमुख मुनिर पर जानकारी लीक करने का आरोप लगाते हुए, पाकिस्तान ने सेना प्रमुख मुनिर को हिरासत में ले लिया है.
ऐसा दावा किया जा रहा है, DNA इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं करता है
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

कौन हैं साहिर शमशाद मिर्जा, जिन्हें बनाया गया नया आर्मी चीफ, पाकिस्तान में रातोंरात हुआ तख्तापलट