Gangster Prasad Pujari: गैंगस्टर प्रसाद विट्ठल पुजारी चीन से वापस भारत लौट आया है. उसे चीन से वापस लेकर आने में भारतीय एजेंसियों को कामयाबी मिल गई है. मुंबई पुलिस उसे चीन से वापस मुंबई ले आई है. उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था.
44 साल का गैंगस्टर प्रसाद विट्ठल पुजारी उत्तर-पूर्वी मुंबई के विक्रोली का रहने वाला है. पुलिस के अधिकारियों की एक टीम पुजारी को सुबह फ्लाइट से मुंबई लेकर पहुंची और अब वह लॉक-अप में है.
कौन है पुजारी प्रसाद?
प्रसाद विट्ठल पुजारी कुमार पिल्लई गिरोह का सदस्य रहा है. उसके खिलाफ कई गंभीर आरोप हैं. वह कई सालों से फरार चल रहा है. उसने शिवसेना के एक कार्यकर्ता को जान से मारने की कोशिश की थी.
इसे भी पढ़ें- Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी पर AAP का बवाल, 'ED जेपी नड्डा को अरेस्ट करे, इलेक्टोरल बॉन्ड और चंदे का खेल सामने है'
कैसा है पुजारी प्रसाद का आपराधिक रिकॉर्ड?
पुजारी प्रसाद पर हत्या के प्रयास, अपहरण, मौत की धमकी और जबरन वसूली करने के आरोप हैं. वह बिल्डरों को धमकाता था और कथित तौर पर उनसे जबरन वसूली करता था.
साल 2020 में पुजारी ने अपनी मां इंदिरा विट्ठल पुजारी और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर 10 लाख रुपये की उगाही के लिए एक बिल्डर के अपहरण की साजिश रची थी.
इसे भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Arrest LIVE: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत, इंडिया ब्लॉक का मोदी सरकार पर हल्ला बोल
मुंबई पुलिस ने इंदिरा विट्ठल पुजारी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उनका बेटा उनकी पकड़ से बाहर था. प्रसाद विट्ठल पुजारी 2008 से चीन में अस्थायी निवास वीजा पर रह रहा था.
चीन उसे मुंबई पुलिस को सौंपने के लिए सहमत हो गया. इसके बाद पुलिस की टीम शनिवार को उसे मुंबई ले आई. अब उसके साथ कड़ाई से पुलिस पूछताछ करेगी. (इनपुट: IANS)
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कौन है गैंगस्टर Prasad Pujari, जिसे China से भारत लेकर आई मुंबई पुलिस?