Who is Feroz Khan: उत्तर प्रदेश में हर गांधी जयंती के मौके पर एक सपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है, जिसमें बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान सपा नेता फूट-फूटकर रोने लगते हैं. साल 2019 में संभल जिले में बने इस वीडियो के कारण हर साल चर्चित होने वाले इस नेता का नाम फिरोज खान हैं, जो समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य हैं और संभल जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं. अब फिरोज खान एक नए विवाद के कारण चर्चित हो रहे हैं. दरअसल फिरोज खान पर बिजली विभाग ने बिजली चोरी का आरोप लगाता हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है. उनके ऊपर 54 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. हालांकि फिरोज खान बिजली चोरी के आरोप को झूठा बताते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दे रहे हैं.

क्या है पूरा मामला
संभल के हयातनगर पक्का बाग में बिजली विभाग की टीम ने 20 अक्टूबर को छापेमारी अभियान चलाया था. PTI के मुताबिक, आरोप है कि इस दौरान फिरोज खान के निजी दफ्तर में बिजली चोरी पकड़ी गई थी. फिरोज खान के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट लॉ 2003 की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. उनके खिलाफ 54 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बिजली विभाग का आरोप है कि साल 2012 से फिरोज खान कनेक्शन लेकर मीटर लगवाए बिना ही बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है.

फिरोज खान ने कहा- राजनीतिक साजिश है ये
फिरोज खान ने इस पूरे मामले को राजनीतिक साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि मेरे घर पर जनरेटर से बिजली का इंतजाम किया जाता है. मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसका पूरा विरोध किया जाएगा. फिरोज खान को अखिलेश यादव का करीबी नेता माना जाता है. फिरोज खान ने कुछ समय के लिए समाजवादी पार्टी छोड़कर डीपी यादव की पार्टी जॉइन की थी, लेकिन बाद में वे वापस सपा में लौट आए थे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
who is feroz khan sambhal sp leader crying video viral on gandhi jayanti booked in electricity theft UP News
Short Title
Gandhi Jayanti पर फूट-फूटकर रोने के लिए मशहूर है ये सपा नेता, बन गया बिजली चोर,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Crime News
Caption

Crime News

Date updated
Date published
Home Title

Gandhi Jayanti पर फूट-फूटकर रोता है ये सपा नेता, अब बना बिजली चोर? पढ़ें अजब खबर

Word Count
359
Author Type
Author