डीएनए हिंदीः भाषा दो लोगों और मुल्कों के बीच एक पुल की तरह काम करती है. कुछ ऐसा ही करके विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने भारतवासियों का दिल जीत लिया. गुजरात (Gujrat) के जामनगर (Jamnagar) में डब्ल्यूएचओ-ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (WHO-Global Centre for Traditional Medicine) के उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ चीफ ने गुजराती में बात की.
WHO महानिदेशक गुजराती में क्या कहा?
इस कार्यक्रम के दौरान डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने जनता को गुजराती में बधाई दी. उन्होंने गुजराती में कहा, "केम छो बधा? माजा मां? गुजरात मा आविने माने बहू जान आवी.'' यानी गुजरात में आकर मैं जीवंत महसूस कर रहा हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन समारोह में गुजराती बोलने के प्रयास के लिए टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस की सराहना की.
यह भी पढ़ेंः Chinese PLA को उसकी भाषा में ही जवाब देगी भारतीय सेना, अब करने जा रही है यह काम
#WATCH | WHO Director-General Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus greets the public in Gujarati during the inaugural ceremony of the WHO-Global Centre for Traditional Medicine in Jamnagar. pic.twitter.com/Mexd6RUXLw
— ANI (@ANI) April 19, 2022
यह भी पढ़ेंः Jahangirpuri Violence: गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन! 5 आरोपियों पर NSA लगाया
मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने भी लिया भाग
डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधारशिला पीएम मोदी द्वारा रखी गई. इस कार्यक्रम में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी मौजूद थे. ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (जीसीटीएम) दुनियाभर में पारंपरिक चिकित्सा के लिए पहला और एकमात्र वैश्विक केंद्र होगा.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.
- Log in to post comments