डीएनए हिंदी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की बेटी शैनेल ईरानी की सगाई के बाद से उनके मंगेतर अर्जुन भल्ला (Arjun Bhalla) का नाम सुर्खियों में है. हर कोई जानना चाहता है कि अर्जुन कौन हैं? वह शैनेल से पहली बार कहां मिले? उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई लेकिन फिलहाल किसी के पास इतनी जानकारी नहीं है.
कौन हैं अर्जुन भल्ला ? Who is Arjun Bhalla ?
अर्जुन भल्ला ने स्मृति ईरानी की बेटी से सगाई की, घुटनों के बल बैठकर सगाई की अंगूठी पहनाई यह तो सभी जानते हैं लेकिन वो कौन हैं इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. फिलहाल इतना साफ है कि वह किसी पॉलिटिकल लीडर से नहीं जुड़े हैं, क्योंकि अगर ऐसा होता तो वह मिस्ट्री बॉय नहीं होते और उनके बारे में जानकारी जुटाना मुश्किल नहीं होता.
अर्जुन के बारे में फिलहाल केवल इतनी जानकारी है कि वह लंदन से MBA कर रहे हैं और स्मृति ईरानी के दामाद बनने वाले हैं. उम्मीद है कि जल्द स्मृति बेटी शैनेल और अर्जुन के बारे में और जानकारी शेयर करेंगी.
स्मृति ने मजेदार अंदाज में किया परिवार में स्वागत
स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'उस आदमी के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है... अर्जुन भल्ला हमारे पागल परिवार में आपका स्वागत है... आपको इस बात के लिए बहुत दुआएं कि आपको ससुर के रूप में एक क्रेजी आदमी से निपटना होगा और इससे भी बदतर .. मुझे एक सास के रूप में … (आपको आधिकारिक तौर पर चेतावनी दे रही हूं) भगवान आपका भला करे...'
बता दें कि शैनेल, स्मृति के पति जुबिन ईरानी और उनकी पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी हैं. स्मृति के दो बेटे ज़ोहर और ज़ोइश हैं.
ये भी पढ़ें: 83 Box Office Collection: क्रिसमस पर फीकी रही कमाई, नहीं मिला छुट्टी का फायदा
- Log in to post comments