डीएनए हिंदी: संसद की सुरक्षा में बड़ी सेंध लगी है. लोकसभा की कार्रवाही के बीच एक युवक और एक युवती दर्शक दीर्घा से सीधे सदन में कद गए. उन्होंने पांव जूते में पीले रंग की गैस छिपा रखी थी, जिसे छूटते ही वे छिड़कने लगे. उनके हाथों में टियर गैस का कनस्तर था. सांसदों ने किसी तरह इन्हें पकड़ा और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया.

दोनों घुसपैठियों की पहचान सामने आई है. संसद में धुआं फैलाने वाले पुरुष प्रदर्शनकारी का नाम अमोल शिंदे है. उसके पिता का नाम धनराज शिंदे है. वह लातूर, महाराष्ट्र का रहने वाला है. उसकी उम्र 25 साल है. महिला प्रदर्शनकारी का नाम नीलम सिंह है. उसकी उम्र 42 साल  है और वह हिसार की रहने वाली है.

कैसे दर्शक दीर्घा से कूद पड़े घुसपैठिए
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और धुआं फैला दिया जिसके बाद कार्यवाही अचानक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. घटना के तत्काल बाद दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया. 

इसे भी पढ़ें- संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक, लोकसभा की विजिटर गैलरी में घुसे 2 लोग, स्मोक कैंडल से किया धूआं-धूआं

दोनों से चल रही है पूछताछ
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि लोकसभा अपने स्तर पर जांच कर रही है तथा इस बारे में दिल्ली पुलिस को भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि जो धुआं सदन में फैलाया गया था वह साधारण था और इसको लेकर चिंता कोई बात नहीं है. ओम बिरला ने यह भी कहा कि सदन में कूदने वाले दोनों लोगों को पकड़ कर उनके पास से सारी सामग्री जब्त कर ली गई है.

कैसे धरे गए प्रदर्शनकारी?
संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे दो लोगों को भी पकड़ा गया है सदन में शून्यकाल के दौरान दोपहर करीब एक बजे दर्शक दीर्घा से दो व्यक्ति सदन में कूदे और इनमें से एक व्यक्ति एक मेज से अगली मेज पर तेजी से कूदते हुए आगे की ओर भाग रहा था. सुरक्षाकर्मियों और कुछ सांसदों ने उसे घेर लिया. बाद में दोनों को पकड़ लिया गया. पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. 

स्थगन के बाद भी कार्यवाही बहाल
दोपहर दो बजे सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर बिरला ने कहा, 'जो घटना शून्यकाल के दौरान हुई थी उस घटना की लोकसभा अपने स्तर पर संपूर्ण जांच कर रही है. इस संदर्भ में दिल्ली पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया गया है. आरंभिक जांच से पता चला कि वह साधारण धुंआ था. चिंता का विषय नहीं है.'

ये भी पढ़ें- एमपी में शिवराज सरकार का अंत, मोहन ने संभाली कमान, ये बने डिप्टी सीएम

क्या कह रहा है विपक्ष
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और कई सदस्यों ने सुरक्षा में चूक की इस घटना को लेकर चिंता जताई. पीठासीन सभापति ने कहा, 'हमें ऐसा लगा कि जैसे एक व्यक्ति गिर गया. फिर देखा तो एक व्यक्ति कूद रहा था. फिर ध्यान में आया कि दोनों कूदे होंगे. एक व्यक्ति ने जूते से कुछ निकालकर धुआं फैलाया. इसके बाद इन्हें पकड़ लिया गया.'

संसद में घुसते ही उठने लगा गुबार
सांसद दानिश अली ने कहा कि एक व्यक्ति का पास निकाला तो पता चला कि उसका नाम सागर है और वह मैसूर के सांसद प्रताप सिन्हा के अतिथि के तौर पर आया था. उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा में चूक का गंभीर मामला है. समाजवादी पार्टी के सांसद एस टी हसन ने कहा कि दर्शक दीर्घा से दो लोग लोकसभा कक्ष में कूदे और जूते से कुछ ऐसी चीज निकाली, जिससे गैस फैलनी शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि यह गैस कैसी थी, यह कोई जहरीली गैस तो नहीं थी, पता नहीं. हमें संसद की सुरक्षा में भारी गंभीर खामी नजर आ रही है. इस तरह से तो कोई जूते में बम भी रखकर आ सकता है.

हसन ने कहा कि इस तरह की सुरक्षा चूक पर आगे ध्यान देने की जरूरत है. संसद की सुरक्षा में चूक की यह घटना 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन हुई है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Who are the Youth jump from gallery create chaos and smoke Huge Parliament Security Breach
Short Title
संसद में घुसकर लोकसभा को धुआं-धुआं करने वाले प्रदर्शनकारी हैं कौन?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारी.
Caption

संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारी.

Date updated
Date published
Home Title

संसद में घुसकर लोकसभा को धुआं-धुआं करने वाले प्रदर्शनकारी हैं कौन?
 

Word Count
703