डीएनए हिंदी: शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच बयानबाजी जारी है. अब बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हिंदुत्व के मुद्दे पर शिवसेना को घेरा है. फडणवीस ने रविवार को मुंबई की रैली में कहा कि अयोध्या में बाबरी विध्वंस के समय वह मौजूद थे और कार सेवा के कारण वह जेल भी गए. फडणवीस ने यह भी दावा किया कि उस समय शिवसेना का कोई भी आदमी अयोध्या में नहीं था.

शिवसेना पर हिंदुत्व का मुद्दा छोड़ने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जवाब दिया. इससे पहले, शिवेसना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से पूछा था कि जब 1990 के दशक में अयोध्या में बाबरी मस्जिद का एक हिस्सा ढहाया गया था, तब बीजेपी के नेता कहां थे? फडणवीस ने बीजेपी की ओर से शिवसेना पर अब पलटवार किया है.

'लाउडस्पीकर हटाने की बात पर डर गए उद्धव ठाकरे'
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को जवाब देते हुए कहा, 'वह पूछ रहे हैं कि जब बाबरी मस्जिद को ढहाया गया, तो हम कहां थे. जब उनसे मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को कहा गया तो वह बुरी तरह डर गए. अब वह दावा कर रहे हैं कि बाबरी मस्जिद उन्होंने ढहाई. मैं उनसे पूछता हूं कि उस समय शिवसेना के नेता कहां थे?'

यह भी पढ़ें- Diesel-Petrol की कीमतों में क्यों लगी है आग? समझें तेल पर टैक्स क्यों नहीं घटाती सरकार

फडणवीस ने यह भी कहा, 'मैं गर्व के साथ यह कह रहा हूं कि जब अयोध्या में विवादित ढांचा गिराया गया, तो मैं वहां मौजूद था. राम मंदिर के लिए कार सेवा करने के कारण ही मैंने 18 दिन बदायूं जेल भी बिताए थे. क्या उस समय महाराष्ट्र का कोई नेता गया था? मैं बताता हूं कि वहां शिवसेना का कोई नेता मौजूद नहीं था.'

यह भी पढ़ें- Hanuman Chalisa: MNS के ‘हनुमान चालीसा’ कार्यक्रम को लेकर VHP का बड़ा ऐलान

हिंदुत्व के मुद्दे पर आमने-सामने है शिवसेना-बीजेपी
दरअसल, लाउडस्पीकर विवाद के बाद पहले राज ठाकरे फिर बीजेपी ने उद्धव ठाकरे की सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. इन दोनों का आरोप है कि शिवसेना और उद्धव ठाकरे हिंदुत्व के मुद्दे को छोड़ चुके हैं और कांग्रेस के इशारे पर काम कर रहे हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
where was shivsena during babri demolition asks devendra fadnavis
Short Title
फडणवीस बोले- बाबरी विध्वंस के समय मैं अयोध्या में था, शिवसेना का तो कोई नहीं था
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
देवेंद्र फडणवीस
Caption

देवेंद्र फडणवीस

Date updated
Date published
Home Title

Devendra Fadnavis बोले- बाबरी विध्वंस के समय मैं अयोध्या में था, शिवसेना का तो कोई नहीं गया