डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन कहा है कि राजस्थान में रिवाज बदलेगा. उन्होंने गुरुवार को दावा किया कि अशोक गहलोत सरकार की कल्याकारी योजनाओं एवं पार्टी की सात ‘गारंटी’ के चलते प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज इस बार बदलेगा.
राजस्थान में गुरुवार शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा. प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीट के लिए आगामी 25 नवंबर को मतदान होगा. मतगणना तीन दिसंबर को होगी. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'राजस्थान के चुनाव प्रचार का आज आख़री दिन है. वीरों और रणबांकुरों की पावन धरती राजस्थान ने हमारी जन-कल्याणकारी योजनाओं को स्वीकारा है. कांग्रेस पार्टी की 7 गारंटी पर अपना भरोसा जताने के लिए एक करोड़ से भी ज़्यादा परिवारों को धन्यवाद. पूरे राज्य में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल है.'
इसे भी पढ़ें- वादा टूटा, साथ छूटा, घर में पसरा मातम, रुला देगी कैप्टन शुभम गुप्ता की शहादत
क्यों कांग्रेस को दिख रही बदलाव की आस?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'बीजेपी हमारे सामाजिक न्याय, आर्थिक सशक्तिकरण और बचत एवं राहत की योजनाओं से घबरा गई है. प्रधानमंत्री मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह खोखली, बेतुकी,अनर्गल और विभाजनकारी बातों में व्यस्त है, उनको कांग्रेस पार्टी की सात गारंटी रास नहीं आ रही हैं. इस बार जनता उनके झूठ, बहकावे और नफरत भरी बातों में नहीं आएगी. राजस्थान की जनता ने ये तय कर लिया है कि इस बार रिवाज बदलेगा, वे कांग्रेस पार्टी को पुनः अवसर देंगे.'
इसे भी पढ़ें- Uttarakhand Tunnel Collapse: सुरंग में घुसी NDRF टीम, थोड़ी देर बाद बाहर आ सकते हैं फंसे मजदूर, 5 पॉइंट्स में ताजा अपडेट्स
क्या है राजस्थान का रिवाज?
राजस्थान में हर 5 साल पर रिवाज बदलने की परंपरा रही है. यहां हर 5 साल में सरकार बदल जाती है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच सत्ता परिवर्तन का रिवाज एक अरसे से चल रहा है. राजस्थान का चुनावी इतिहास कहता है कि राजस्थान में 1993 के बाद से हर पांच साल पर प्रदेश की सरकार बदलती रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राजस्थान में किस रिवाज के बदलने की बात कह रहे हैं मल्लिकार्जुन खड़गे?