India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनाव पसरा हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार सीमावर्ती इलाकों में गोलीबारी की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में सुरक्षा के लिए बंकर चर्चा में हैं. पाकिस्तान सीमा पर बंकरों की साफ-सफाई और मरम्मत की जा रही है. युद्ध की स्थिति लगातार दोनों देशों के बीच बनी हुई है ऐसे में सीमावर्ती गांवों में दहशत का माहौल है. इस आपात स्थिति से बचने के लिए बंकर्स में खुद को महफूज रख सकते हैं.

कैसे होते हैं बंकर्स? (What is Bunker)

बंकर एक प्रकार का अंडर ग्राउंड मजबूत कमरा होता है जो युद्ध, बमबारी और परमाणु हमले से बचाने में कारगर होता है. बंकर्स को अधिकतर सीमावर्ती क्षेत्रों में बनाया जाता है. इन बंकर्स में जरूरी सामग्री, सुरक्षा उपाय और भोजन-पानी की व्यवस्था का ध्यान रखा जाता है. किसी प्रकार का हमला होने पर बंकर में जाकर अपनी जान बचा सकते हैं. इसके साथ ही बंकर प्राकृतिक आपदाओं से बचाने में भी मददगार होते हैं.


भारत में 43 स्थानों को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा, देखिए, क्या आपके शहर में है कोई धरोहर?


 

सीमावर्ती क्षेत्रों के घरों में भी होने चाहिए बंकर

सीमावर्ती क्षेत्रों में अक्सर तनाव का माहौल बना रहता है ऐसे में लोगों को बचने के लिए वहां पर घरों में भी बंकर बनाने चाहिए. बंकर बनाने के लिए कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए. इसके लिए सूखी जगह का चयन करें जहां बजरी मिट्टी हो. इसे पानी वाली जगह पर नहीं बनाना चाहिए. बंकर अंडरग्राउंड होते हैं गार्डन में गढ्ढा खोदकर इसे बना सकते हैं. इसकी दीवारों को मजबूत बनाना चाहिए. लेकिन बंकर में किसी भी प्रकार की रेडिएशन से बचने के लिए इसके ऊपर करीब 3 फिट मिट्टी होनी चाहिए.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
what is bunker keep you safe from war security shield underground shelters bunker meaning in army India Pakistan War Tension
Short Title
क्या होते हैं बंकर जो हवाई हमलों को करते हैं बेअसर?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bunker
Caption

Bunker

Date updated
Date published
Home Title

क्या होते हैं बंकर जो हवाई हमलों को करते हैं बेअसर? सीमावर्ती क्षेत्र में घरों में भी होने चाहिए बंकर

Word Count
305
Author Type
Author