Noida News: अगली बार यदि आप दिल्ली से सटे नोएडा में कार से ड्राइव कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि आपकी कार बीच सड़क पर खराब ना हो जाए. ऐसा हुआ तो आपको 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक का जुर्माना भुगतना पड़ सकता है. दरअसल नोएडा पुलिस (Noida Police) ऐसे वाहनों से निपटने के लिए 'ब्रेकडाउन चालान (Breakdown Challan)' लेकर आई है. फिलहाल यह चालान नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) पर वाहन खराब होने पर लगाया जाएगा, लेकिन बाद में इसे पूरे शहर में लागू किया जा सकता है. नोएडा पुलिस का मकसद सड़कों पर खराब होने वाले वाहनों से ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करना है. खासतौर पर इसका टारगेट कॉमर्शियल वाहन यानी ट्रक-बस आदि रहेंगे, जिनके खराब होने से सड़क का बड़ा हिस्सा घिर जाता है और ट्रैफिक सिस्टम बिगड़ जाता है.

नोएडा एक्सप्रेसवे रहेगा ब्रेकडाउन चालान जोन
नोएडा पुलिस ने नोएडा एक्सप्रेसवे को ब्रेकडाउन चालान जोन घोषित कर दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कदम का मतलब है कि पुलिस उन वाहनों को चालान जारी कर सकती है और यहां तक ​​कि उन्हें जब्त भी कर सकती है, जो किसी गड़बड़ी के कारण रुक जाते हैं और ट्रैफिक फ्लो को बाधित करते हैं. नोएडा एक्सप्रेसवे पर टायर पंक्चर होना सामान्य बात है, जो दिन में कई बार देखने को मिलती है. इसके चलते कोई भी वाहन रुकता है तो उससे एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक संचालन बाधित हो जाता है. 

5 लाख गाड़ियां रोजाना चलती हैं नोएडा एक्सप्रेसवे पर
नोएडा एक्सप्रेसवे पर जरा सी बाधा पड़ने पर जाम लग जाने का कारण ट्रैफिक का बहुत ज्यादा बोझ होना भी है. ग्रेटर नोएडा को नोएडा और दिल्ली से जोड़ने वाले नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक दिन में औसतन 5 लाख गाड़ियां सफर करती हैं. इतनी ज्यादा गाड़ियां चलने के कारण एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक संचालन बाधित होते ही जाम लग जाता है, जिसे खुलवाने में पुलिस को घंटों लग जाते हैं. 

मोटर व्हीकल एक्ट की इस खास धारा के तहत उठाया कदम
नोएडा पुलिस ने ब्रेकडाउन चालान लागू करने का निर्णय मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicles Act) की धारा 201 के तहत लिया है, जो ट्रैफिक के फ्री-फ्लो को बाधित करने वाले पर जुर्माना लगाने की छूट पुलिस को देती है. इस धारा के तहत 5,000 रुपये से 20,000 रुपये तक का भारी-भरकम जुर्माना लगाया जा सकता है.

शुरुआत में कॉमर्शियल व्हीकल्स से वसूला जाएगा चालान
DCP (ट्रैफिक) लखन सिंह यादव (IPS Lakhan Singh Yadav) ने ब्रेकडाउन चालान लागू करने की पुष्टि की है. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे पर पीक आवर्स के दौरान वाहनों का बहुत ज्यादा दबाव रहता है. ऐसे में व्हीकल ब्रेकडाउन हालात को बिगाड़ देता है. इस समस्या से निपटने के लिए हमने एक्सप्रेसवे को 'ब्रेकडाउन चालान' स्ट्रैच घोषित कर दिया है. फिलहाल इससे प्राइवेट व्हीकल ऑनर्स को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि शुरुआत में हम कॉमर्शियल व्हीकल्स पर ही फोकस कर रहे हैं. यदि एक्सप्रेसवे पर कोई कॉमर्शियल व्हीकल ब्रेकडाउन होता है तो ट्रैफिक पुलिस उसे Tow कर रही है और साथ ही उस पर जुर्माना भी लगा रही है. यदि ऐसे वाहन के पास फिटनेस सर्टिफिकेट या अन्य परमिट नहीं पाए जाते हैं तो उसे जब्त भी किया जा रहा है.

अब तक 50 वाहनों पर लगा जुर्माना
डीसीपी यादव ने बताया कि इस महीने के पहले 10 दिन के दौरान 50 वाहनों पर ब्रेकडाउन चालान के तहत कार्रवाई हो चुकी है. कार ब्रेकडाउन की स्थिति में भी यदि वाहन चालक पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं दिखा पाता है तो उस कार पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है. एक्सप्रेसवे पर वाहनों को Tow करने के लिए एक हाइड्रोक्लोरिक क्रेन और दो छोटी क्रेन तैनात की गई हैं.

कैमरों से हो रही है निगरानी
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि नोएडा एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग के अलावा ITMS कैमरे के जरिये 24x7 निगरानी हो रही है. पीक ऑवर्स के दौरान 25 किलोमीटर स्पीडवे पर 30 मॉनीटरिंग पॉइंट्स पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. यदि कोई वाहन खराब होता है तो ऑनड्यूटी ट्रैफिक पुलिसकर्मी 5 मिनट के अंदर उसकी सूचना दे रहे हैं. इसके बाद 10 मिनट में क्रेन मौके पर पहुंचकर वाहन को हटा रही हैं. यदि कोई कार या SUV खराब होती है तो पुलिसकर्मियों को क्रेन का इंतजार नहीं करने का निर्देश दिया गया है. यदि कार लॉक्ड नहीं हुई है तो पुलिसकर्मियों को उसे धक्का देकर एक तरफ करने में मदद करने के निर्देश दिया गए हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
what is Breakdown Challan Noida Police impose on Noida expressway with Rs 5000 to Rs 20000 fines range on vehicles that stop due to snag and disrupt traffic flow read noida news
Short Title
गाड़ी हुई खराब तो लगेगी 20,000 रुपये पेनल्टी? नोएडा पुलिस लाई ब्रेकडाउन चालान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Noida Traffic Jam
Date updated
Date published
Home Title

गाड़ी हुई खराब तो लगेगी 20,000 रुपये पेनल्टी? नोएडा पुलिस लाई ब्रेकडाउन चालान

Word Count
757
Author Type
Author